
गाजीपुर, 4 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गाजीपुर में डेरा डाल दिया। तीन में से पहले जनसभा में अमित शाह ने जखनिया में समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल से योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल की तुलना की।
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पांच वर्ष में बड़े से बड़े माफिया के साथ गैंगस्टर और अपारधियों पर नकेल कस उत्तर प्रदेश को भयमुक्त शासन दिया। जिसके कारण लोगों के साथ ही बाहर से आने वालों को भी प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिला। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश से एक-एक अपराधी को चुन-चुनकर जेल में डालने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चल रहे माफियाराज की कमर तोड़ दी। उत्तर प्रदेश को माफिया से मुक्त कराने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने माफिया के कब्जे से दो हजार करोड़ की भूमि को छुड़ाया। इतना ही नहीं भाजपा सरकार ने भूमि को माफिया के कब्जे से छुड़ाकर वहां गरीबों के आवास बनवाए हैं। कई जगह पर तो मुख्यमंत्री ने गरीबों के आवास बनाने के लिए भूमि तथा नींव का पूजन भी किया है। वहां पर निर्माण का काम भी शुरू हो गया है।
Комментарии