google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मुलायम को नमन कर बोले अखिलेश-आज का मतदान नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि

chandrapratapsingh

इटावा, 5 दिसंबर 2022 : सपासंस्‍थापक औरयूपी के पूर्वमुख्‍यमंत्री वदेश के रक्षामंत्री रहे मुलायमसिंह यादव केनिधन के बादखाली हुई मैनपुरीलोकसभा सीट परमतदान जारी है।मतदान के दौरानअखिलेश यादव नेट्विटर हैंडल से ट्वीटकर कहा किआज का मतदाननेता जी कोसच्ची श्रद्धांजलि है।

अखिलेश यादव बोले- आंखें मूंद करबैठा है चुनावआयोग

सपा प्रमुख और पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेकहा कि चुनावआयोग आंखें मूंदकर बैठा हैसपा कार्यकर्ताओं कीशिकायत पर कोईध्यान नहीं दियाजा रहा है।सैफई में मतदानकरने के बादवह पत्रकारों सेबातचीत कर रहेथे। उन्होंने कहाकि मैनपुरी रामपुरमें प्रशासन मनमानीकर रहा हैसपा कार्यकर्ताओं कोमतदान केंद्र सेभगाया जा रहाहै।

यह चुनाव नेताजी मुलायमसिंह यादव कोसमर्पित

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओंको वोट डालनेनहीं दिया जारहा है। चुनावआयोग को सारेमामलों की जानकारीदी जा रहीहै। उन्होंने कहाकि यह चुनावनेताजी मुलायम सिंह यादवको समर्पित हैमैनपुरी की जनताने डिंपल यादवको भारी मतोंसे जिताने कामन बना लियाहै । पिछले 3 दिन से सपाकार्यकर्ताओं को पकड़रही है। अखिलेशने कहा किहम सबका एक-एक मतसमाजवादी सिद्धांतों एवं मूल्योंकी निरंतरता कोसुनिश्चित करेगा।

नामांकन के दिनहमारी गाड़ी रोकनेका प्रयास कियागया था- सपाप्रमुख

आज का मतदाननेताजी का सच्चीश्रद्धांजलि है। उन्होंनेकहा जिस दिनसे चुनाव शुरूहुआ है तबसे प्रशासन नजाने किस केआदेश पर कार्यकर रहा हैमुझे याद हैजिस समय हमनामांकन के लिएजा रहे थे, जानबूझकर उस दिनसबसे तगड़े लंबेपुलिस आफिसर कोहमारे सामने लगाया।जैसी फिल्मों मेंनहीं कोई गाड़ीरोकी जाती हैउस तरह सेनामांकन के दिनहमारी गाड़ी रोकनेका प्रयास कियागया। क्या ब्रीफिंगकी गई हैपुलिस को उसकाअंदाजा अंदर हीपता लग गयाथा।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0