google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बुलडोजर के एक्शन पर राजनीति तेज, अखिलेश बोले- शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को दी जा रही सजा


लखनऊ, 12 जून 2022 : जुमे की नमाजके बाद शुक्रवारको प्रयागराज केपुराने इलाके अटाला मेंआगजनी और पथरावकी घटना केमास्टर माइंड जावेद अहमदउर्फ पंप केकरेली स्थिति घरपूरी तरह ढहादिया गया है।पुलिस और प्रसाशनकी इस कार्रवाईके बाद राजनीतिभी शुरू होगई है। समाजवादीपार्टी के रष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव नेकहा कि शांतिपूर्णतरीके से प्रदर्शनकरने वाले केखिलाफ बिना जांचके बुलडोजर सेसजा दी जारही है।

सपा सुप्रीमोअखिलेश यादव नेहिंसक प्रदर्शनकारियों केखिलाफ यूपी पुलिसकी कार्रवाई परसवाल खड़ा करतेहुए प्रदेश सरकारपर हमला बोलाहै। उन्होंने ट्वीटकर कहा हैकि 'ये कहांका इंसाफ हैकि जिसकी वजहसे देश मेंहालात बिगड़े औरदुनिया भर मेंसख्त प्रतिक्रिया हुईवो सुरक्षा केघेरे में हैंऔर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियोंको बिना वैधानिकजांच पड़ताल बुलडोजरसे सजा दीजा कही है।इसकी अनुमति नहमारी संस्कृति देतीहै, न धर्म, न विधान, नसंविधान।'

पैगंबर मोहम्मद परनूपुर शर्मा केबयान के बाददेशभर में उनकेखिलाफ विरोध प्रदर्शनहो रहा है।कई स्थानों परतोड़फोड़ और आगजनीकी घटनाएं हुईहैं। यूपी केभी कई जिलोंमें पत्थरबाजी कीघटनाएं हुईं। अब यूपीसरकार इन प्रदर्शनकारियोंपर सख्त कार्रवाईकर रही है।पुलिस की कार्रवाईपर विपक्ष केनेता अब सवालखड़े कर रहेहैं। सपा सुप्रीमोअखिलेश यादव नेपुलिस का कार्रवाईका एक वीडियोशेयर करते हुएप्रदेश सरकार और पुलिसकी कार्रवाई परसवाल खड़ा कियाहै।

अखिलेश यादव नेजो वीडियो शेयरकिया है उसमेदेखा जा सकताहै कि पुलिसकर्मीथाने के भीतरलोगों को लाठीसे पिटाई कररहा है। वीडियोको शेयर करतेहुए अखिलेश यादवने लिखा 'उठनेचाहिए ऐसी हवालातपर सवालात, नहींतो इंसाफ खोदेगा अपना इकबाल।' उन्होंने आगे लिखा, 'यूपी हिरासत मेंमौतों के मामलेमें नंबर- 1, यूपीमानवाधिकार हनन मेंअव्वल, यूपी दलितउत्पीड़न में सबसेआगे। इससे पहलेएक ट्वीट मेंअखिलेश यादव नेलिखा था, वक्तरहते हुए हीउठाए कदम, भरदेते हैं गहरेसे गहरे जख्म।

3 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0