google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

केंद्रीय बल के पहरे में होगी मतगणना, विजय जुलूस निकालने पर रहेगा प्रतिबंध


लखनऊ, 9 मार्च 2022 : इलेक्ट्रानिक वोटिंगमशीन (ईवीएम) कीसुरक्षा-व्यवस्था में लापरवाहीको लेकर एकओर जहां विपक्षसवाल उठा रहाहै तो दूसरीओर पुलिस-प्रशासनशांतिपूर्ण मतगणना संपन्न करानेकी तैयारियों मेंजुटा है। खासरणनीति के तहतसभी जिलों मेंसुरक्षा बंदोबस्त किये जारहे हैं। संवेदनशीलक्षेत्रों में भीपुलिस का कड़ापहरा रहेगा।

यूपीविधानसभा के सातचरणों का मतदानशांतिपूर्ण संपन्न कराने केबाद अब पुलिसके अंतिम परीक्षामतगणना की है।यही वजह हैकि डीजीपी मुख्यालयस्तर पर सभीजिलों में कियेजा रहे बंदोबस्तपर सीधी नजररखी जा रहीहै। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमारका कहना हैकि 10 मार्च कोमतगणना के लिए 250 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिसबल तैनात रहेगा।इसके अलावा 61 कंपनीपीएसी, 625 राजपत्रित पुलिस अधिकारी, 1807 निरीक्षक, 9598 उपनिरीक्षक, 11627 मुख्य आरक्षी व 48649 आरक्षी चप्पे-चप्पे परमुस्तैद रहेंगे।

36 कंपनी केंद्रीय बल ईवीएम की सुरक्षा में तथा 214 कंपनी केंद्रीय बल मतगणना व कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में मुस्तैद रहेगा। सभी जोन, रेंज व जिले के पुलिस अधिकारियों को मतगणना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। मतगणना के बाद कहीं भी विजय जुलूस न निकाले जाने को लेकर भी कड़े निर्देश दिये गये हैं। कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती से निपटे जाने के निर्देश दिये गये हैं।

मतगणना 10 मार्च की सुबहआठ बजे आरंभहोगी। इसके दृष्टिगतसभी जिलों मेंनौ मार्च कीरात से हीपूरी मुस्तैदी बरतेजाने के साथही संवेदनशील स्थानोंपर गश्त बढ़ानेके निर्देश भीदिये गये हैं।सभी 75 जिलों व चारपुलिस कमिश्नरेट मेंमतगणना के लिएअतिरिक्त पुलिस बल कीतैनाती शुरू करदी गई है।

15465 अराजकतत्वों पर रहीनजर

एडीजीने बताया किचुनाव के दौरान 15465 अराजक तत्वों को सूचीबद्धकर उनके विरुद्धनिरोधात्मक कार्रवाई करने केसाथ ही उनकीगतिविधियों पर कड़ीनजर रखी गई।चेकिंग में 186 अवैध शस्त्रकी फैक्ट्री भीपकड़ी गईं। पुलिसने 10277 अवैध असलहे, 232 किलोग्राम विस्फोटाक व 336 बमभी बरामद कियेगये। चुनाव आचारसंहिता लागू होनेके बाद प्रदेशमें 2220 स्थानों पर नाकेबंदीकर प्रभावी चेकिंगभी कराई गई।इस दौरान 52.64 करोड़रुपये से अधिकरकम पकड़ी गई। 6.66 लाख रुपये नेपाली मुद्राभी पकड़ी गई। 11.72 लाख लीटर अवैधशराब भी बरामदकी गई। 16207 किलोमादक पदार्थ व 256 किलो सोना-चांदीभी बरामद कीगई।

कानपुर में पकड़ी गई सर्वाधिक नकदी

चुनाव के दौरान सर्वाधिक 16.29 करोड़ रुपये से अधिक नकदी कानपुर में पकड़ी गई। वहीं 2.59 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सर्वाधिक सोना-चांदी बरेली में पकड़ा गया। वहीं सर्वाधिक शराब मथुरा में तथा मादक पदार्थ आगरा में पकड़ा गया।

5 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0