लखनऊ, 30 अप्रैल 2022 : प्रदेश के सरकारीअधिकारी व कर्मचारियोंको मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ बड़ा उपहारदेने जा रहेहैं। ई-पेंशनपोर्टल से कार्मिकोंको सेवानिवृत्ति सेतीन माह पहलेही पेंशन, ग्रेच्युटीआदि के भुगतानआदेश जारी होजाएंगे। पेंशनर्स को अपनीपहली पेंशन केभुगतान के लिएकोषागार में व्यक्तिगतरूप से उपस्थितहोने की जरूरतभी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री सेवानिवृत्त होनेवाले सरकारी कर्मचारियोंको पेंशन केलिए आनलाइन रजिस्ट्रेशनऔर भुगतान सेसंबंधित ‘ई-पेंशनपोर्टल’का रविवार कोलोकभवन में शुभारंभकरेंगे। इस कार्यक्रमसे प्रदेश केसभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, जिलों के मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी वहर जिले कीकोषागार से पेंशनपाने वाले लगभग 100 पेंशनर भी वर्चुअलीजुड़ेंगे।
सरकारी प्रवक्ता नेबताया कि सरकारीकर्मचारियों को पेंशनसे संबंधित सभीसेवाओं को पूरीतरह से डिजिटलमोड में कांटैक्टलेस, पेपरलेस और कैशलेसरूप से करानेके लिए आनलाइनपेंशन पोर्टल विकसितकिया गया है।इसमें व्यवस्था हैकि सेवानिवृत्त होनेवाले सरकारी कर्मचारीको अपनी सेवानिवृत्तिके छह माहपहले आनलाइन आवेदनकरना होगा।
ऐसे करेगाकाम : आनलाइन सेवापोर्टल epension.up.nic.in के तहतपीपीओ जारी होजाने के बादग्रेच्युटी, राशिकरण का भुगतानकार्मिक की सेवानिवृत्तितारीख के बादतीन कार्यदिवसों मेंहो सकेगा। तयतिथि पर पेंशनरके बैंक खातेमें पेंशन काभुगतान भी आनलाइनहो जाएगा। इसकेतहत कर्मचारी कोउसके लागिन आइडीबन जाने केएक महीने केअंदर यूनीक इम्प्लाईकोड और पंजीकृतमोबाइल नंबर काइस्तेमाल कर ई-पेंशन पोर्टल परप्रदर्शित हो रहेफार्म को आनलाइनभरना होगा। इसदौरान अपने सेवासंबंधी अभिलेख पोर्टल परअपलोड भी करसकते हैं।
आहरण एवंवितरण अधिकारी सबमिटकिये गए फार्मको वह एकमहीने के अंदरपेंशन पेमेंट आर्डरजारी करने वालेअधिकारी को फारवर्डकरेगा। आहरण एवंवितरण अधिकारी सेपेंशन प्रपत्र प्राप्तहोने पर एकमहीने के अंदरपेंशन पेमेंट आर्डरजारी करने वालेअधिकारी की ओरसे पीपीओ जारीकर दिया जाएगा।पीपीओ जारी होनेके बाद ग्रेच्युटीतथा राशिकरण काभुगतान सेवानिवृत्ति तिथि सेअगले तीन कार्यदिवसोंमें तथा पेंशनप्रारंभ होने कीतारीख को पेंशनरके बैंक खातेमें पेंशन काभुगतान आनलाइन हो जाएगा।प्रथम भुगतान केलिए कोषागार मेंव्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी नहींहोगी।
Comments