google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सीएम योगी से पहले आया उनका ट्विटर संदेश, क्रांतिधरा पर आने के लिए उत्साहित


मेरठ, 10 मई 2022 : दूसरी बार मुख्यमंत्रीबनने के बादयोगी आदित्यनाथ पहलीबार क्रांतिधरा मेरठपर आ रहेहैं। इस बारमौका भी खासहै। आजादी केआंदोलन की पहलीचिंगारी जहां सेउठी उस क्रांतिधरापर वे क्रांतिदिवस के अवसरपर ही आरहे हैं। हालांकिनिर्धारित कार्यक्रम के मुताबिकमुख्यमंत्री का हेलीकाप्टरशाम 4.25 बजे पुलिसलाइन के हेलीपैडपर उतरेगा। लेकिनमुख्यमंत्री क्रांतिधरा मेरठ परआने के लिएखासे उत्साहित हैं।

ट्विटर संदेश आगया

यही कारणहै कि उनकेआगमन से पहलेउनका ट्विटर संदेशआ गया। योगीआदित्यनाथ ने अपनेट्विटर हैंडल पर लिखाहै कि क्रांतिकी धरा जनपदमेरठ में आजअमर जवान ज्योतिपर मां भारतीके वीर सपूतोंको नमन करनेके साथ हीविभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिताकरने हेतु आनेका सौभाग्य प्राप्तहो रहा है।यहां विभिन्न विकासकार्यों के लोकार्पणके साथ निर्माणाधीनऔर संचालित कार्योंकी समीक्षा भीकरूंगा। मुख्यमंत्री आज मेरठमें शहीद स्मारकमें अमर जवानज्योति और शहीदस्तंभ पर पुष्पांजलिअर्पित करेंगे।

लोकार्पण और शिलान्यासकरेंगे

यहां नवनिर्मितमल्टीपर्पज हाल तथालाइट एंड साउंडयोजना का लोकार्पणकरेंगे। अमर शहीदधनसिंह कोतवाल को नमनकरेंगे। नगर निगमद्वारा शहर केविभिन्न चौराहों पर ट्रैफिकसिस्टम के सुधारके लिए स्थापितकी जा रहीइंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टमका निरीक्षण करेंगे।विभिन्न विकास योजनाओं कालोकार्पण और शिलान्यासकरेंगे। इसके साथही विकास योजनाओंकी प्रगति तथाकानून व्यवस्था कीस्थिति की समीक्षाभी करेंगे।

योगी गुर्जरोंको भी साधेंगे

मेरठ मेंशहीद धनसिंह कोतवालकी मूर्ति परमाल्यार्पण करके सीएमयोगी गुर्जरों कोभी साधेंगे। विसचुनाव से पहलेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदस्मारक पहुंचे थे, जोपश्चिम उप्र मेंभाजपा की सियासतके लिए आक्सीजनका ताजा झोंकाबना। पार्टी आजादीकाअमृत महोत्सव केबहाने राष्ट्रवादी तीरोंको नए सिरेसे धार देनेमें जुट गईहै। वहीं, 11 मईको प्रदेश संगठनमहामंत्री सुनील बंसल क्षेत्रीयएवं जिला इकाइयोंको नया होमवर्कदेने के लिएमेरठ में मंथनकरेंगे।

9 views0 comments

Comentarios


bottom of page