google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सीएम योगी बोले- भारत के सभी पंथ और समुदाय का एक ही लक्ष्य वसुधैव कुटुंबकम


लखनऊ, 13 मई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथशुक्रवार को दोदिन के दौरेपर वाराणसी पहुंचे।मुख्यमंत्री वाराणसी में सबसेपहले जंगमवाड़ी मठमें आयोजित कार्यक्रममें शामिल हुए।उनका आज वाराणसीमें विकास कार्यकी समीक्षा केसाथ उनके स्थलीयनिरीक्षण का कार्यक्रमहै। शाम कोश्रीकाशी विश्वनाथ धाम मेंदर्शन-पूजन केबाद यहां पररात्रि विश्राम भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथदो दिनी काशीयात्रा पर लखनऊसे पहुंचे। संपूर्णानंदसंस्‍कृत विविके खेल मैदानमें मुख्यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ हेलीकाप्‍टर सेपहुंचे। इस दौरानउनका स्‍वागतकरने के लिएपार्टी की ओरसे पदाधिकारी औरप्रशासनिक अधिकारी भी मौजूदरहे। जंगमबाड़ी मठमें मुख्‍यमंत्रीके आगमन कोदेखते हुए परिसरमें सुरक्षा व्‍यवस्‍थाकड़ी कर दीगई। जंगमबाड़ी मठपहुंचने के बादसीएम का औपचारिकस्‍वागत कियागया। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ मठ मेंआयोजित वीर शैवसम्मेलन में बतौरविशिष्ट अतिथि शामिल हुए।इसके बाद मठमें दीप प्रज्वलितकर सीएम योगीआदित्यनाथने आयोजन की औपचारिकशुरुआत की गई।इस दौरान मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ कोमठ प्रशासन कीओर से प्रसादव धार्मिक वस्‍तुएं भेंटकी गईं। यहांपर पीठाधीश्वर जगद्गुरुशिवाचार्य डा. चंद्रशेखरमहास्वामी ने उनकोस्मृति चिह्न प्रदान किया।इस दौरान उन्होंनेमठ में पूजाअर्चना की औरसाधुओं से मुलाकातभी की। यहांपर मठ केदेश भर सेसंत-महंत आएहैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने जंगमबाड़ी मठमें संतों कोसंबोधित किया औरकहा कि भारतमें अलग-अलगपंथ और समुदायहैं, परन्तु येविभाजन के लिएनहीं हैं। यहमंजिल तक पहुंचनेके लिए अलग-अलग मार्गहैं। लक्ष्य सबकाएक ही हैवसुधैव कुटुंबकम। वाराणसी केजंगमवाड़ी मठ मेंसीएम योगी आदित्यनाथने कहा किहम सभी कोसदैव धर्म केमार्ग पर चलकरउसका अनुसरण करनाचाहिए।

मुख्यमंत्री कमिश्नरी सभागारमें विकास कार्योंकी समीक्षा करेंगे।इस समीक्षा बैठकके बाद शामछह बजे डीएवीपीजी कालेज मेंआजादी के अमृतमहोत्सव के तहतचौरी-चौरा कांडकी 100 वीं वर्षगांठपर आयोजित कार्यक्रममें शामिल होंगे।मुख्यमंत्री सर्किट हाउस मेंरात्रि विश्राम कर अगलेदिन सुबह यहांसे गोरखपुर केलिए प्रस्थान करेंगे।
5 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0