google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सीएम योगी बोले-हमने संकल्प पत्र पर काम किया, 5 साल में यूपी भय और दंगा मुक्त


लखनऊ, 5 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 मेंसातवें तथा अंतिमचरण के मतदानवाले क्षेत्रों मेंशनिवार को प्रचारसमाप्त होने सेपहले ही मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ लखनऊपहुंच गए। मुख्यमंत्रीने तीन जिलोंमें पांच चुनावीसभा करने केबाद भाजपा केप्रदेश मुख्यालय में मीडियाको संबोधित किया।इस दौरान उनकेसाथ डिप्टी सीएमकेशव प्रसाद मौर्यतथा डा. दिनेशशर्मा भी थे।

मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि हमनेपांच वर्ष केकार्यकाल में करीबदो वर्ष काकोरोना वायरस संक्रमण केकठिन समय केबाद भी प्रदेशमें विकास काकाम जारी रखा।उन्होंने कहा किपांच वर्ष मेंहमने प्रदेश कोभयमुक्त तथा दंगामुक्तबनाया। हमने अपनेसंकल्प पत्र परकाम किया। हमने 2017 में जनता सेजो वादा किया, उसे पूरा किया।प्रदेश में वर्ष 2017 से पहले लगभगहर वर्ष बड़ेदंगे होते थे।इससे प्रदेश केसभी लोगों काजीवन काफी प्रभावितहोता था। अबऐसा नहीं है।प्रदेश में अबअमन-चैन कायमहै।

मुख्यमंत्रीने कहा किउत्तर प्रदेश मेंसात चरण मेंविधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंगपूरा हो रहाहै। छह चरणपूरा होने केबाद सातवें चरणमें सात कोमतदान होना है।अभी तक चुनावकी प्रक्रिया शांतिपूर्णरही है। हमनेशांतिपूर्ण ढंग से 6 चरणों का चुनावपूरा कराया है। उन्होंनेकहा कि पांचवर्ष में हमप्रदेश को विकासकी राह परलाए हैं। इसमेंहमको प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का भीपूरा मार्गदर्शन तथासमर्थन मिला है।

13 views0 comments

Comments


bottom of page