google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सीएम योगी का आज से झांसी तथा ललितपुर का दो दिन का दौरा


लखनऊ, 7 मई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथका उत्तर प्रदेशमें विकास कार्योंका स्थलीय निरीक्षणकरने के साथही विकास कार्यतथा कानून-व्यवसथाकी समीक्षा काकार्यक्रम जारी है।शुक्रवार को अयोध्याके बाद शनिवारको सीएम योगीआदित्यनाथ का दोदिन का झांसीतथा ललितपुर कादौरा है। इसीदौरान वह मध्यप्रदेश के दतियाभी जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथशनिवार को दिनमें करीब 2:30 बजेलखनऊ से झांसीके लिए हेलिकाप्टरसे रवाना होंगे।वह 3:50 बजे झांसीपुलिस लाइन केहेलीपैड पर उतरेंगे।इसके बाद उनकाचार बजे झांसीमंडल के आयुक्तके सभागार मेंजनप्रतिनिधियों से भेंटकरने का कार्यक्रमहै। इसी सभागारमें एक घंटा 4:30 से 5:30 तक झांसीमंडल के विकासकार्य व कानूनव्यवस्था समीक्षा करेंगे। बैठकमें जालौन तथाललितपुर के जिलाधिकारीवर्चुअली जुड़ेंगे। समीक्षा बैठकके बाद मुख्यमंत्री 5.30 से 6.30 बजे तकझांसी में चलरहे विकास कार्योंका स्थलीय निरीक्षणकरेंगे। उनका झांसीके सर्किट हाउसमें रात्रि विश्रामका कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री रविवार कोझांसी के पुलिसलाइन से 8:30 बजेमध्य प्रदेश केदतिया के लिएप्रस्थान करेंगे। वहां परउनका मां पीतांबरापीठ दतिया मेंपूजा तथा दर्शनका कार्यक्रम है। 9:30 बजे दतिया से प्रस्थानकरने के बादफिर झांसी वापसीकरेंगे। यहां परउनका गुलारा ग्रामसभापेयजल योजना स्थलपर करीब एकघंटे का जलजीवनमिशन योजना अंतर्गतनिर्माणाधीन परियोजनाओं के स्थलीयनिरीक्षण का कार्यक्रमहै।

झांसी से करीब 10:30 प्रस्थान करने केबाद वह ललितपुरके कचनौंदा बांधपेयजल परियोजना स्थलपर पहुंचेंगे। यहांपर वह तक-जलजीवन मिशन योजनांतर्गतनिर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीयनिरीक्षण करेंगे। इसके बादकचनौंदा हेलीपैड से वहकरीब 11 बजे पुलिसलाइन ललितपुर पहुंचेंगे।पुलिस लाइन सभागार, ललितपुर में आधाघंटा तक उनकाजनप्रतिनिधियों से मुलाकातका कार्यक्रम है।इसके बाद एकघंटा तक विकासकार्यों का स्थलीयनिरीक्षण करेंगे। 12:30 बजे वहललितपुर में कथावाचकमोरारी बापू जीके कथास्थल पहुंचेंगे।यहां से हेलिकाप्टरसे नेहरू महाविद्यालयप्रांगण ललितपुर से लखनऊके लिए प्रस्थानकरेंगे।
8 views0 comments

Commentaires


bottom of page