गोरखपुर, 14 मई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके नेतृत्व मेंप्रदेश में लगातारदूसरी बार सरकारबनने के साथही गोरखपुर मेंनिवेश को लेकरउद्यमियों का हौसलाभी बढ़ा है।प्रदेश में निवेशआकर्षित करने केलिए लखनऊ मेंतीन जून कोग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी सेपहले ही गीडामें हजार करोड़रुपये से अधिकनिवेश की भूमिकातैयार हो गईहै।
दो दिवसीयदौरे पर शनिवारको गोरखपुर आएमुख्यमंत्री रविवार को गोरखपुरऔद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) कार्यालय परिसर सेक्टर सातमें एक हजारपांच करोड़ रुपयेका निवेश करनेवाले छह उद्यमियोंको 45.5 एकड़ भूखंडआवंटन का प्रमाणपत्र देकर इसनिवेश पर मुहरलगाएंगे। इसके साथही गारमेंट पार्कके 56 भूखंडों केआवंटन का प्रमाणपत्रभी प्रदान कियाजाएगा। कार्यक्रम में गीडाक्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली सेजुड़े करीब 143 करोड़रुपये लागत कीविकास परियोजनाओं काशिलान्यास व लोकार्पणभी किया जाएगा।
सरकार गठन केदूसरे महीने मेंही गीडा मेंबड़ा निवेश होनेजा रहा है।पांच बड़े निवेशके साथ गारमेंटपार्क के संभावितनिवेश को मिलादें तो करीबएक हजार 55 करोड़रुपये का निवेशहोने जा रहाहै। इसमें सेएक हजार पांचकरोड़ छह उद्यमीलगा रहे हैंऔर 50 करोड़ रुपयेका निवेश गारमेंटपार्क में आनेकी संभावना है।
माना जारहा है किनिवेश को बढ़ावादेने के लिएही मुख्यमंत्री स्वयंगीडा में जाकरउद्यमियों को भूखंडआवंटन का प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।इससे निवेश केबेहतर माहौल कासंदेश भी जाएगाऔर आने वालेसमय में कईबड़े निवेश गीडामें होंगे। मुख्यमंत्रीनिवेशकों से मिलकरउनका हौसला भीबढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री इसी मंचसे सड़क, नाली, बिजली से जुड़े 67.86 करोड़ रुपये की परियोजनाओंका लोकार्पण एवं 75.83 करोड़ की परियोजनाओंका शिलान्यास भीकरेंगे।
इन उद्यमियों को मिलेगा भूखंड आवंटन का प्रमाण पत्र: करीब 702 करोड़ रुपये की लागत से केयान डिस्टिलरी द्वारा ग्रेन बेस्ड एथेनाल प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए कंपनी के निदेशक विनय कुमार सिंह को 20 एकड़ जमीन आवंटन का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा। इसी तरह सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डेयरी प्रोडक्ट के लिए 118 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। कंपनी के निदेशक अनुज अग्रवाल को पांच एकड़ भूमि के आवंटन का प्रमाण पत्र मंच से मिलेगा। 5.5 एकड़ जमीन में 105 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली तत्वा प्लास्टिक लिमिटेड की सुशीला देवी गोयल को भी मुख्यमंत्री प्रमाण पत्र देंगे। 50 करोड़ का निवेश करने जा रहे क्वार्ट्ज ओपल वेयर के रवींद्र अग्रवाल को पांच एकड़, 20 करोड़ के निवेश को तैयार आदित्य मोटर्स के राजू कुमार जायसवाल को पांच एकड़, 10 करोड़ का निवेश करने जा रहे बुद्धा मेडिकल ट्रस्ट के डा. आरए अग्रवाल को पांच एकड़ भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
करीब 4200 लोगों को मिलेगा रोजगार: एक हजार 55 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 4200 लोगों को रोजगार मिलेगा। एथेनाल प्लांट एवं डेयरी प्रोडक्ट की फैक्ट्री में एक-एक हजार, क्वार्ट्ज ओपल वेयर में 410, तत्वा प्लास्टिक में 110, आदित्य मोटर्स में 100, बुद्धा मेडिकल ट्रस्ट में 50 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह गारमेंट पार्क में 50 करोड़ के निवेश से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से करीब 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
Commenti