google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सीएम योगी ने गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर विराट जीत की दी बधाई



लखनऊ, 06 नवम्बर 2022 : गोला गोकर्णनाथ विधान सभासीट पर भाजपाके प्रत्याशी अमनगिरी ने बड़ेअंतर से समाजवादीपार्टी के प्रत्याशीविनय तिवारी कोकरारी मात दीहै। इस शानदारजीत की मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नेसभी भाजपा कार्यकर्ताओंको बधाई दी।मुख्‍यमंत्री नेकहा कि येविराट जीत गोलागोकर्णनाथ की जनताके अटूट जन-विश्वास का प्रतीकहै।

मुख्‍यमंत्रीयोगी आदित्‍यनाथने ट्वीट करकहा कि, 'उ.प्र. कीगोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट परउप चुनाव मेंभाजपा की विराटविजय की सभीकर्मठ कार्यकर्ताओं एवंसम्मानित मतदाताओं को हार्दिकबधाई! यह शानदारजीत डबल इंजनकी भाजपा सरकारकी लोक-कल्याणकारीनीतियों के प्रतिअटूट जन-विश्वासका प्रतीक है।आभार गोला गोकर्णनाथवासियों।'

बता देंकि विधायक अरविंदगिरी के निधनके बाद रिक्‍त हुईइस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव हुए थे।आज इस सीटपर काउंटिंग केदौरान पहले राउंटसे ही बीजेपीप्रत्याशी ने बढ़बनाई रखी। अंतिमराउंड की मतगणनाके बाद भारतीयजनता पार्टी केउम्मीदवार अमन गिरिने 34298 मतों केभारी अंतर सेजीत दर्ज कीहै। अंतिम व 32वां राउंड पूराहोने के बादभाजपा के अमनगिरि को 124810 औरसपा के विनयतिवारी 90512 मत मिले।


2 views0 comments

Comentarios


bottom of page