google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

CM योगी ने वर्चुअली पुलिस विभाग के 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनों का किया लोकार्पण


लखनऊ, 24 अगस्त 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर पुलिस विभाग के 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया। बता दें कि इनमे आगरा, कौशांबी, अलीगढ़ सहित कई जिलों के पुलिस भवन शामिल हैं।

पुलिस विभाग के 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनों के लोकार्पण के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं 260 करोड़ की इन 144 परियोजनाओं को दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल को सौंपते हुए अत्यंत खुश हूं।

सीएम योगी ने पूर्व की सरकार का नाम लिए बिना हमलावर होते हुए कहा कि हर दूसरे तीसरे दिन एक बड़े दंगे के कारण प्रदेश के बारे में लोगों की धारणाएं अत्यंत खराब थीं। उत्तर प्रदेश के अंदर कोई भी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था। क्या उद्योग जगत क्या व्यापारी सभी परेशान थे।

इन जिलों में हुआ आवासीय एवं अनावासीय भवनों के लोकार्पण

§ आगरा के 18 थानों में नवनिर्मित हास्टल, बैरक और विवेचना कक्षों का आनलाइन उदघाटन हुआ। बैरक एवं हास्टल में 532 पुलिसकर्मियों के रहने की सुविधा है। भूतल पर महिला पुलिसकर्मियों के रहने की अलग से व्यवस्था है। पहले और दूसरे तल पर पुरुष पुलिसकर्मियों के रहने के लिए हाल हैं। बैरक में किचन भी है।

§ कौशांबी के कोखराज थाने के नए भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया है।

§ अलीगढ़ की भी तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। इसमें 84.56 लाख रुपये से लोक निर्माण विभाग द्वारा गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए तैयार किया गया हास्टल, 6.95 करोड़ से तैयार किया गया महुआ खेड़ा थाना व बैरक शामिल हैं।

2 views0 comments

Comentários


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0