google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सीएम योगी बोले- भगवान श्रीराम की कथा वास्तव में भारत की कथा


ललितपुर, 8 मई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने बुंदेलखंड केदो दिन केदौरे में रविवारको प्रख्यात कथावाचकमोरारी बापू केआश्रम में पहुंचे।उन्होंने यहां परदो दिवसीय रामकथासमारोह का समापनभी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने बुंदेलखंड केदो दिन केदौरे में झांसीमंडल के विकासकार्य तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षाकरने के साथरविवार को पीताम्बरापीठ में जाकरदर्शन-पूजन करकेललितपुर में रामकथाका श्रवण किया।सीएम योगी आदित्यनाथप्रख्यात कथावाचक मोरारी बापूके प्रांगण मेंपहुंचे। ललितपुर में उन्होंनेकथावाचक मोरारी बापू कीरामकथा का श्रवणकिया। आज मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेरामकथा के समापनके अवसर परकहा कि भगवानश्रीराम की कथावास्तव में भारतकी कथा है, यह हमें जीनेकी एक नईप्रेरणा देती है।उन्होंने कहा किदेश में रामराज्यके स्थापना कामार्ग तब प्रशस्तहोगा जब 135 करोड़का भारत एकस्वर से बोलेगाऔर चलेगा। रामराज्यके मार्ग कोप्रशस्त करने काकाम इस वक्तभारत में होरहा है। अबसभी को बिनाकिसी भेदभाव केसभी को योजनाका लाभ मिलरहा है। इसकेसाथ ही सभीको सुरक्षा भीमिल रही है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किहमारी सरकार रामनगरीअयोध्या के विकासके लिए पूरीप्रतिबद्धता से कार्यकर रही है।अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि प्रांगण में श्रीरामलला के भव्यमंदिर का निर्माणहो रहा है।उन्होंने कहा किइसके साथ हीयह मेरा सौभाग्यहै कि मैंनेहाल ही मेंमां सरयू केतट पर गुप्तारघाट के पासमहाराणा प्रताप की मूर्तिको लोकार्पित भीकिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने रविवार कोपीताम्बरा माई केदर्शन किए। मुख्यमंत्रीयोगी पीताम्बरा पीठमंदिर पहुंचे जहांपर उन्होंने पीताम्बरामाई की पूजाअर्चना की। इसदौरान सीएम योगीआदित्यनाथ ने वनखंडेश्वरमहादेव का जलाभिषेकभी किया। मौकेपर प्रशासनिक अधिकारीमौजूद रहे। सीएमके दतिया पहुंचेसे पहले प्रशासनकी ओर सेसभी व्यवस्थाएं कीगईं थी। सीएमयोगी के दतियापहुंचने पर सरकारव संगठन केतमाम लोग मौजूदरहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page