google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कांग्रेस ने Lok Sabha Elections 2024 के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची – Rahul Gandhi वायनाड से उम्मीदवार

 



कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया। सूची के मुताबिक, वायनाड से राहुल गांधी, राजनंदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय चुनाव लड़ेंगे।


कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की छह, कर्नाटक की सात, केरल की 16, तेलंगाना की चार, मेघालय की दो, लक्षद्वीप, सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया।

क्रमांक

सीट

उम्मीदवार

1

वायनाड (केरल)

राहुल गांधी (कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष)

2

कोझिकोड (केरल)

एमके राघवन

3

त्रिशूर

के मुरलीधरन

4

इडुक्की


5

नगालैंड

एसएस जमीर

6

मेघालय

विसेंट पाला

7

त्रिपुरा वेस्ट

आशीष साहा

8

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)

भूपेश बघेल

9

महासमुंद सीट (छत्तीसगढ़)

थम्रध्वज साहू

10

कोरबा सीट (छत्तीसगढ़)

ज्योत्सना महंत

 तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम सामने आया। इसी बीच, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस सीईसी की अगली बैठक 11 मार्च को होगी। पहली सूची 7 मार्च को हुई बैठक के बाद जारी की गई।



केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 39 उम्मीदवारों में से 15 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 प्रत्याशी हैं। बीते दिनों सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ।

8 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0