सहारनपुर 12 फरवरी 2022 : बड़गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में एटीएस ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना का जिक्र किया। सपा-रालोद गठबंधन में साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला। कहा कि 'भारत में तालिबानी सोच के मंसूबे पालने वालों पर हमने देवबंद में एटीएस ट्रेनिंग सेंटर स्थापित कर पानी फेर दिया है। एटीएस कमांडो उसी तीव्रता से काम करते हैं, जैसे हमारा बुल्डोजर काम करता है। बुल्डोजर माफिया, बेइमानों को चिह्नित करता है, जिन्होंने गरीबों के मुंह का निवाला, विकास का पैसा छीना है, अन्नदाता को कर्ज के नीचे दबाया है, बेटियों के सामने सुरक्षा का संकट खड़ा करते थे।
'भाजपा सरकार में कहीं बम चलते नहीं देखा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सूबे में पहले रोजाना दंगे होते थे। कर्फ्यू लगता था। भाजपा सरकार में कहीं पर बम चलते नहीं देखा, व्यापारी और किसानों पर अब बम नहीं चलते और ना कर्फ्यू लगता है। अब कांवड़ यात्रा निकलती है, हर हर बम बम होती है। लगता है जैसे साक्षात शिव दर्शन देने के लिए आ रहे हैं। जब यूपी की बेटी अपने को सुरक्षित महसूस करती है तो हम लोगों को लगता है कि हमारा सत्ता में आना सार्थक है, क्योंकि एक बेटी, बहन खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। पहले की सरकार में बेटी असुरक्षित, त्योहार से पहले कर्फ्यू और व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूली होती थी। भारत में भी तालिबानी सोच के मंसूबे पालने वालों की सोच पर हमने देवबंद में एटीएस का ट्रेनिंग सेंटर स्थापित कर पानी फेर दिया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को डुबोने के लिए किसी तालिबान की भी आवश्यकता नहीं है, इसके लिए भाई-बहन ही काफी हैं।'
Comments