google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

वोटों की मोहताज हुई कांग्रेस, 97 प्रतिशत उम्मीदवार की जमानत जब्त


लखनऊ, 13 मार्च 2022 : देश के सबसे बड़े प्रदेश में कभी सरकार चलाने वाली कांग्रेस अब सूबे में वोटों की मोहताज हो गई है। अठारहवीं विधान सभा के चुनाव में 399 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस के 387 यानी 97 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव में प्रदेश में कुल 4442 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें से 3522 उम्मीदवार यानी 79.28 प्रतिशत अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

विधान सभा चुनाव में महज दो सीटें जीतने वाली कांग्रेस सिर्फ चार सीटों पर दूसरे स्थान पर रही। चुनाव में पार्टी के सभी 399 प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 21,51,234 वोट मिले जो कि कुल पड़े मतों का 2.33 प्रतिशत है। इस हिसाब से कांग्रेस के हर उम्मीदवार को औसतन 5391 वोट मिले। वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन के तहत कांग्रेस ने 114 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जिन्हें कुल 54,16,540 यानी 6.25 प्रतिशत वोट मिले थे। तब कांग्रेस के प्रत्येक प्रत्याशी को औसतन 47,513 वोट मिले थे। यह इस बात का सुबूत है कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी सपा के जनाधार की बैसाखी के सहारे थी। इस चुनाव में वह बैसाखी हटते ही कांग्रेस धड़ाम हो गई। कांग्रेस से ज्यादा वोट प्रतिशत तो राष्ट्रीय लोक दल का रहा जो सिर्फ 33 सीटों पर चुनाव लड़ी। रालोद को 2.85 प्रतिशत वोट मिले।
6 views0 comments

Comments


bottom of page