google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

भ्रष्टाचार के खिलाफ cm का एक और बड़ा एक्शन, बाराबंकी की असिस्टेंट कमिश्नर निलंबित


लखनऊ, 20 अप्रैल 2022 : वाणिज्य कर सचलदल प्रभारी असिस्टेंटकमिश्नर अंजली चौरसिया कोनिलंबित कर दियागया है। उनपर भ्रष्टाचार केआरोप लगने केबाद यह कार्रवाईहोने की बातकही जा रहीहै। बिहार कीराजधानी पटना केएक व्यापारी कीशिकायत पर कमिश्नरके खिलाफ उच्चस्तरीयजांच चल रहीथी। सीएमओ केट्वीटर हैंडल से भ्रष्टाचारके मामले मेंकार्रवाई किए जानेसंबंधी पोस्ट की गईहै।

बिहार के पटनाजिला में रहनेवाले एक व्यापारीने वित्त मंत्रीसे वाणिज्य करअधिकारियों की व्यापारियोंसे मिलीभगत कीशिकायत की थी।इसमें करोड़ों केघपले के गंभीरआरोप लगाए थे।व्यापारी का आरोपहै कि स्क्रैपव्यापारी, प्लास्टिक दिखाकर कापरऔर एल्युमीनियम परटैक्स चोरी कररहे हैं। यहीनहीं बाराबंकी मेंतैनात सचल दलअधिकारी अंजलि चौरसिया परभी गंभीर आरोपलगाए थे। अंजलिचौरसिया पर आरोपलगाया था किएक हरियाणा कीगाड़ी को पकड़ाथा, जिसमें कापरस्क्रैप का 80 बोरियों मेंमाल भरा था।इसमें बड़ी धनराशिका लेनदेन कियागया। बताया जाताहै कि इसआरोप से संबंधितवीडियो भी विभागको उपलब्ध करायागया था।

हालांकि उनके खिलाफऔर भी कईमामलों में जांचचलने की बातकही जा रहीहै। विभागाध्यक्ष उपायुक्तजीएसटी अनिल कुमारकनौजिया ने बतायाकि ट्वीटर केजरिए निलंबन कीजानकारी हुई है, लेकिन किस प्रकरणमें कार्रवाई हुईहै इसका अभीपता नहीं चलसका है।

9 views0 comments
bottom of page