हरदोई, 21 मार्च 2022 : स्थानीय निर्वाचनप्राधिकारी क्षेत्र से भाजपाप्रत्याशी अशोक अग्रवालऔर उनकी पत्नीसीमा अग्रवाल पार्टनरशिपके घर मेंरहते हैं। लखनऊके अलीगंज में 1.28 करोड़ की लागतका पति-पत्नीने आवास लेरखा है। अशोकअग्रवाल कुल 7.15 करोड़ औरपत्नी 98.56 लाख कीसंपत्ति की मालिकहैं।
बघौलीके बरौली केअशोक अग्रवाल कीआय का साधनव्यापार व वेतनहै। स्थानीय प्राधिकारीनिर्वाचन के नामांकनमें लगाए गएशपथ पत्र मेंबताया है किवाहन के तौरपर उनके पासपांच लाख कीमतकी एक लग्जरीकार व दोलाख कीमत कीएक बाइक है।नकदी के रूपमें उनके पास 4,60,280 और पत्नी के पास 7.50 लाख हैं, जबकितीन बैंकों मेंउनके करीब 4.64 लाखऔर पत्नी केएक बैंक खातामें 7.10 लाख रुपयेजमा हैं। पत्नी 7.59 लाख की शेयरहोल्डर हैं, जबकिवह स्वयं तेजसइंफ्रा डेवलपर्स में 30 हजार, राजगंगा प्रोजेक्ट में 96.70 लाखके शेयर होल्डरहैं।
कहा है कि उनकी अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी में 4.34 लाख, राजगंगा डेवलपर्स में 5.15 करोड़, सूर्या इंफ्रा डेवलपर्स में 47.65 लाख व राजगंगा में 8.19 लाख और पत्नी सीमा के श्रीबिहारी जी इंटरप्राइजेज में 24.80 लाख, अग्रवाल फ्यूल्स में 2073 लाख व गीता रस्तोगी में 2.00 लाख लगे हैं। जेवर के रूप में उनके पास 15 लाख का 200 ग्राम और पत्नी के पास 25 लाख के 418 ग्राम सोने के आभूषण हैं। उनके पास 60 हजार कीमत की एक रिवाल्वर है। उन पर 74.32 लाख व पत्नी पर 62.50 लाख की बैंक की देनदारी भी है।
Comments