google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कोरोना काल में 'संघशक्ति' - रक्तदान महादान



लोकडाउन के विषमकाल में "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" के भागीरथी सेवाकार्यो से आज समाज का कोई भी अंग अछूता नही है।संघ के स्वयसेवक समाज मे चल रहे भिन्न-भिन्न सेवाकार्यो में अग्रसर की भूमिका निभा रहे है।

सेवाकार्यो की इसी श्रंखला में "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" के रमेशनगर व राजा गार्डन नगर के स्वयंसेवको ने आज सनातन धर्म मन्दिर,रमेशनगर में सेवाभारती एवं रेडक्रोस के माध्यम से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।


शिविर में सैनीटाईजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।प्रत्येक रक्तदान के बाद प्रत्येक बेड को हर बार सैनीटाइज़ किया गया।

रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं,गृहिणियों,युवाओं,गुजराती व सिख बन्धुओ सहित समाज के सभी वर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।कुल 156 व्यक्तियो ने शिविर में आकर रक्तदान की इच्छा जताई, जिनमे से सघन चिकित्सीय जांचों के बाद 114 दानियो को रक्तदान का सौभाग्य मिला।


टीम स्टेट टुडे


Advt.


Advt.

29 views0 comments