google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

डिप्टी सीएम की अफसरों को चेतावनी, मरीजों को न लिखी जाएं बाहर की दवाएं


लखनऊ, 11 मई 2022 : उत्‍तर प्रदेशकी बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाको दुरुस्‍तकरने के लिएउपमुख्यमंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रीबृजेश पाठक नेकमर कस लीहै। लखनऊ औरआसपास के जिलोंके अस्‍पतालोंमें डिप्‍टीसीएम के ताबड़तोडदौरों ने अधिकारियोंकी नींद उड़ादी है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक नेअधिकारियों को निर्देशदेते हुए कहाहै कि दवाईयांमरीजों तक पहुंचे, इसके लिए समयसे अस्पतालों मेंआपूर्ति अनिवार्य रूप सेकराई जाए। मरीजोंको किसी भीस्तर पर बाहरकी दवायें नलिखी जाएं। अधिकारीअभियान चलाकर सभी चिकित्सालयोंका निरीक्षण करें।

उप मुख्यमंत्री पाठक ने मुख्य भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलों में दवाओं की आपूर्ति व उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवश्यक दवाईयों की सूची के अनुसार अनुपलब्ध दवाईयों की उपलब्धता के लिए दवा निर्माता कंपनियों व सक्षम अधिकारियों के साथ बैठक करके निविदा आदि की कार्यवाही जल्द पूरी की जाए।

8 views0 comments

コメント


bottom of page