google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

धामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 23 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ


देहरादून, 21 मार्च 2022 : भाजपा केप्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिकआज शाम छहबजे राजभवन मेंविधानमंडल दल केनव निर्वाचित नेतापुष्कर सिंह धामीके साथ राज्यपाललेफ्टिनेंट जनरल गुरमीतसिंह (सेनि) सेभेंट की।

नई सरकारमंत्रिमंडल के गठनका किया अनुरोध

इसदौरान राज्‍यपाल कोअवगत कराया किपुष्कर सिंह धामीको विधानमंडल दलका नया नेताचुना गया है।भाजपा प्रदेश अध्यक्षने पुष्कर सिंहधामी के नेतृत्वमें नई सरकारमंत्रिमंडल के गठनका अनुरोध पत्रराज्यपाल को सौंपा। इस अवसर पर केंद्रीयमंत्री मीनाक्षी लेखी, अजयभट्ट, सांसद डारमेश पोखरियाल निशंक, प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत, नव निर्वाचित विधायकसतपाल महाराज, प्रेमचंदअग्रवाल, रेखा आर्य, अरविंद पांडे सहित अन्यनवनिर्वाचित विधायकगण उपस्थित रहे।

भाजपाप्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिकके अनुरोध पत्रको स्वीकारते हुएराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीतसिंह (सेनि) नेमनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंहधामी को मुख्यमंत्रीके रूप मेंपद एवं गोपनीयताकी शपथ दिलानेका निर्णय लियाहै।

23 मार्च को होगा परेड ग्राउड में शपथ ग्रहण समोराह

आज सोमवार को विधायक दल की बैठक में पुष्‍कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अब 23 मार्च का पुष्‍कर सिंह धामी उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा।

16 views0 comments

Comments


bottom of page