दुर्गा शंकर मिश्र होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव

लखनऊ, 29 दिसबंर 2021 : आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। वह गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है।
दुर्गा शंकर मिश्रा को आर.के. तिवारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। तिवारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह वर्तमान में केन्द्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव हैं। वह दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं। उनकी नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है।
दुर्गा शंकर मिश्रा कानपुर आईआईटी के पास आउट हैं। वह प्रदेश के मऊ जनपद के रहने वाले हैं और भारत सरकार के विभिन्न पदों पर तैनात रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश में तैनाती के समय मिश्रा नियुक्ति एवं कार्मिक, कर एवं पंजीकरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में तैनात रह चुके हैं।