google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

त्योहारों पर मिलती रहेगी बिजली, ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश


लखनऊ, 3 मई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथद्वारा प्रदेशवासियों को तयशेड्यूल से बिजलीआपूर्ति सुनिश्चित करने केनिर्देश के बादऊर्जा मंत्री एकेशर्मा ने विभागीयअधिकारियों के साथबैठक की। उन्होंनेअक्षय तृतीया, परशुरामजयंती और ईदपर सभी क्षेत्रोंमें तय शेड्यूलके अनुसार बिजलीआपूर्ति बनाए रखनेकी हिदायत दी।ऊर्जा मंत्री एकेशर्मा ने ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट वखराब ट्रांसफार्मर केकारण त्योहारों परअनावश्यक बिजली कटौती नहो इसके लिएपहले से हीमरम्मत आदि केकार्यों को तेजीसे करने केसाथ ही सघनमॉनीटरिंग करने केनिर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी ट्रांसफार्मर, फीडरों एवं उपकेन्द्रोंके लोड एवंआपूर्ति की प्रतिदिनजांच कर उनकीक्षमतावृद्धि के भीनिर्देश दिए ताकिउन्हें जलने सेबचाते हुए बिजलीआपूर्ति बनाए रखीजाए। शर्मा नेछुट्टियों में विभागीयअधिकारियों-कर्मचारियों से बिजलीआपूर्ति पर नजरबनाए रखने केलिए भी कहाहै।



शक्तिभवन मुख्यालय मेंपावर कारपोरेशन केअफसरों के साथबैठक में ऊर्जामंत्री एके शर्माने कहा किउपभोक्ताओं से संवादस्थापित कर उन्हेंबिजली बिल समयसे जमा करनेके लिए प्रेरितकिया जाय। बिजलीचोरी पर अंकुशलगाकार लाइन वराजस्व हानियां कम कीजाए।

उन्होंने वितरण एवंट्रांसमिशन से जुड़ेसभी अधिकारियों-कर्मचारियोंसे मौजूदा परिस्थितिमें जनता कीसेवा के लिएछुट्टियों के दौरानव समस्या होनेपर रात्रि मेंभी कार्य करनेका आह्वान किया।मंत्री ने कहाकि मोबाइल फोनहर समय चालूरखा जाए जिससेकि उपभोक्ताओं एवंजन-प्रतिनिधियों सेसंपर्क बना रहे।ट्रिपिंग, लोकल फाल्टतथा खराब ट्रांसफार्मरव जर्जर लटकतेतारों एवं पोलोंको समय सेठीक किया जाय।

शर्मा ने कहाकि सभी ट्रांसफार्मर, फीडरों एवं उपकेन्द्रोंकी आवश्यकतानुसार क्षमताबढ़ाकर उन्हें जलने सेबचाया जाए ताकिनिर्बाध बिजली आपूर्ति बनीरहे। मंत्री नेइसके लिए उपकरणोंकी पर्याप्त उपलब्धताबनाए रखने केभी निर्देश दिए।बैठक में प्रमुखसचिव ऊर्जा एवंपावर कारपोरेशन केचेयरमैन एम देवराज, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन एवंवितरण पी गुरूप्रसाद के साथसभी निदेशक आदिमौजूद रहे।

अतिरिक्त बिजली वबदले मौसम नेदी कुछ राहत : प्रदेश के कईहिस्सों का मौसमबदलने से राज्यमें बिजली कीमांग 21 हजार मेगावाटसे भी नीचेआ गई है।इस बीच 19410 बिजलीके उत्पादन केसाथ ही लगभग 17 सौ मेगावाट अतिरिक्तबिजली मिलने सेप्रदेशवासियों को शेड्यूलके मुताबिक बिजलीआपूर्ति की गईहै। गांवों को 18 घंटे व कस्बोंको 21.30 से भीअधिक बिजली आपूर्तिकी गई। पावरकारपोरेशन के चेयरमैनएम देवराज नेबताया कि कोयलेकी उपलब्धता बढ़नेसे बंद यूनिटोंको भी चलवायाजा रहा हैजिससे मांग केमुताबिक बिजली की उपलब्धारहने की उम्मीदहै।

19 views0 comments

Comments


bottom of page