google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

पूर्व सांसद के विवादित बयान का वीडियो वायरल, बोले-एक बार कटर चल जाए...


फर्रुखाबाद, 8 फरवरी 2022 : समाजवादी पार्टी (सपा) से पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह 'मुन्नू बाबू के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के कार्यालय उद्धाटन पर उन्होंने विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह कार्यालय के शुभारंभ पर वार्ता कर रहे थे। भाजपाइयों पर निशाना साधते हुए कहा है कि गायों को क्या सिर पर रखकर घूमोगे, एक बार कटर चल जाए तो उनका भी उद्धार हो जाए।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के मोहम्मदाबाद कार्यालय के शुभारंभ पर आए पूर्व सपा सांसद चंद्रभूषण सिंह 'मुन्नू बाबू के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि सरकार चलाने का काम ये जो सरकार कर रही है उससे खराब सरकार कोई हो ही नहीं सकती है। मौजूदा वक्त में कोई भी पार्लियामेंट का काम नहीं कर पा रही है। कोई भी प्रजातंत्र की सबसे खराब पद्धति है कि जिसमें हर मामले में न्यायलय को दखल देना पड़े। इससे खराब प्रजातंत्र कोई दूसरा दुनिया का नहीं हो सकता है। आज हम उसकी कगार पर हैं, दुनिया का कोई भी देश हमारे साथ में नहीं है। हमारा सारा चमड़ा उद्योग सब पूर्वी पाकिस्तान में चला गया, क्यों ये नीतियां इनकी ऐसी रहीं हैं।

अब आप देखिए यहां गाय मर रही हैं। तो गाय भूखी-प्यासी मर जाए वो कबूल है, लोगों का नुकसान कर रही हैं, लोग रात रात भर जागकर फसल की रखवाली कर रहे हैं। और सभी देख रहे हैं कि अंधेरे मर्डर भी हो जाते हैं। नुकसान हो रहा है किसी को कोई चिंता नहीं। गोरक्षा करो, अरे गो रक्षा करो उसकी जो गाय हो। अब जो बहेल गाय (बिना दूध देने वाली) गाय है उसको क्या सिर पर लादकर घूमोगे, एक बार चला कटर पता लगा हो गया उसका अपना उद्धार, उन गायों का होगा क्या। बड़े भारी गोरक्षा के माध्यम बने हुए हैं। सारा किसान बर्बाद हो जा रहा है, उसकी चिंता नहीं है, गोरक्षा करे। गाय कराह कर मरे, भूखी मरे, प्यासी मरे, ये गोरक्षा है। ये कैसी गोरक्षा है।

18 views0 comments

Komentáře


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0