google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

किसानों के लिए नई योजना, अब डाकिया घर पहुंचाएगा PM Kisan सम्मान निधि


मुरादाबाद, 11 जून 2022 : केंद्र सरकार देश भरके किसानों केबैंक खातों मेंकिसान सम्मान निधियोजना के तहतरुपये भेजती है।उत्तर प्रदेश केमुरादाबाद जिले में 2.51 लाख किसानों को इसकालाभ मिला है।काफी संख्या मेंकिसान दूर दराजके गांव मेंरहते हैं। उन्हेंरुपये निकालने केलिए दूर केबैंक में जानापड़ता है।

इस समस्याको देखते हुएडाक विभाग नेनई योजना तैयारकी है। इसकेतहत डाकिया किसानोंके घर जाकरकिसान निधि काराशि उपलब्ध कराएगा।डाक विभाग इसकेलिए 13 जून तकविशेष अभियान चलाएगा।रुपए लेने केलिए किसानों कोहैंड होल्ड मशीनपर अंगूठा लगानापड़ेगा।

केंद्र सरकार नेकिसान निधि कीराशि किसानों केघर तक पहुंचनेकी जिम्मेदारी डाकविभाग को सौंपाहै। इंडिया पोस्टपेमेंट बैंक कोसरकार ने विशेषअधिकार दे रखाहै। आधार कार्डसे जुड़े बैंकखाता के खाताधारकडाकघर में जाकररुपये निकाल सकताहै। इसके लिएखाता धारकों कोडाकघर या डाकियाके पास उपलब्धहैंड होल्ड मशीनपर अंगूठा लगानापड़ता है। केंद्रसरकार ने भीकिसान निधि काराशि आधार कार्डसे जुड़े किसानोंके खाते मेंभेजा है।

सरकार के आदेशमिलने के बादडाकघर प्रशासन नेडाकघर के अधिकारियोंको आदेश दियाहै कि 13 जूनतक सभी डाकघरके क्षेत्र केडाकिया को रुपयेउपलब्ध करा दे।किसानों के मांगपर डाकिया मशीनपर अंगूठा लगाकरकिसान निधि काराशि उपलब्ध कराए।इसके लिए किसानोंसे कोई अतिरिक्तशुल्क नहीं लियाजाएगा।

प्रवर डाक अधीक्षकवीर सिंह नेबताया कि किसाननिधि का बैंकसे रुपये निकालके लिए 13 जूनतक विशेष अभियानचलाया जाएगा। 13 जूनतक जो किसानरुपये नहीं निकालपाते हैं, वहनजदीक के डाकघरमें जाकर रुपयेनिकाल सकते हैं, ऐसे किसानों सेभी कोई शुल्कनहीं लिया जाएगा।

मुरादाबाद डाक मंडलके पांच सौसे अधिक शहरीव ग्रामीण डाकघरमें यह व्यवस्थाकी गई है।जिला या मंडलमुख्यालय के मुख्यडाक घर मेंभी यह व्यवस्थाहै, गांव सेशहर आए किसानमुख्य डाक घरसे रुपये निकालसकते हैं। किसानोंको रुपये निकालनेके लिए कईपहचान पत्र दिखानेकी आवश्यकता नहींहोगी।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0