google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

पांचवें चरण में कल डिप्टी सीएम केशव मौर्य के साथ कई दिग्गजों की परीक्षा


लखनऊ, 26 फरवरी 2022 : उत्तर प्रदेशमें 18वीं विधानसभाके गठन केलिए रविवार कोहोने वाले पांचवेंचरण के मतदानके लिए उलटीगिनती शुरू होगई है। विधानसभाचुनाव के पांचवेंचरण में होनेवाले मतदान मेंप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसादमौर्य के साथकई दिग्गजों कीपरीक्षा होगी।

पांचवेंचरण में कलपांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन) के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडामें मतदान होनाहै। इन 61 सीटोंमें वर्ष 2017 केचुनाव में भाजपा 47, सपा पांच, बसपा तीन, अपना दल तीन, कांग्रेस एक वनिर्दलीय दो सीटोंपर जीते थे।

पांचवें चरण में रविवार को प्रात: सात बजे से मतदान होगा। इस चरण में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजेनद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, नंदगोपाल गुप्ता व रमापति शास्त्री तथा राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी के साथ बेहद चर्चित रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक तथा यहीं से कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना रामपुर खास से मैदान में हैं। अखिलेश यादव सरकार में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय अयोध्या से मैदान में हैं तो अमेठी से पूर्व सांसद संजय सिंह भी भाजपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके साथ पूर्व मंत्री तथा प्रयागराज के हंडिया से विधायक रहे राकेशधर त्रिपाठी इस बार प्रयागराज के प्रतापपुर से अपना दल के टिकट पर मैदान में हैं।

7 views0 comments

Comentarios


bottom of page