खेल, 2 जनवरी 2022 : भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत मिली। कोहली सेना ने मेजबान को 113 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाते हुए सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में जीत दर्ज करने वाली एशिया की पहली और दुनिया की तीसरी टीम बनने का तमगा हासिल किया था। नव वर्ष से ठीक पहले मिली खास जीत के जश्न में सभी डूबे हुए थे। उम्मीद थी कि विराट कोहली खुद प्रेस कॉन्फेंस में आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसा क्यों हुआ इस बारे में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है।
भारत के पूर्व कप्तान से जब ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कारण से पर्दा हटाया। उन्होंने कहा, 'देखिए, यह मैं तय नहीं करता हूं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन जाएगा। यह मीडिया टीम तय करती है। वह जल्द ही आप लोगों के सामने आएंगे। मुझे इस बारे में बताया गया है कि वह केप टाउन में होने वाले अपने 100वें शतक की तैयारी में लगे हुए हैं। वह उससे पहले आप सभी के सामने आएंगे और आप सभी उनकी सफलता के जश्न में शामिल होंगे।'
Comments