google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

कश्मीरी हिंदुओं को आतंकी धमकी, मोदी हो या शाह कोई नहीं बचाएगा


श्रीनगर, 13 अप्रैल 2022 : आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने घाटी में रहने वाले कश्मीरी हिंदुओं को कश्मीर छोड़ने का फरमान सुनाते हुए कहा है कि काफिरो आप अल्लाह और उसके रसूल हजरत मोहम्मद में आस्था जताओ या फिर कश्मीर छोड़ दो,अन्यथा हम आपको नरक में भेज देंगे। यह धमकी एक पत्र के माध्यम से उत्तरी कश्मीर के बारामुला, वीरवन में रहने वाले कश्मीरी हिंदुओं को दी गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है, लेकिन इससे घाटी में रहने वाले अल्पसंख्यकों में एक भय और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।

लश्कर-ए-इस्लाम ने अगस्त 2016 में कुलगाम में रहने वाले कश्मीरी हिंदुओं को भी इसी तरह की धमकी दी थी। वीरवन,बारामुला में घाटी में पुनर्वास के तहत प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले विस्थापित कश्मीरी पंडितों की एक ट्रांजिट कालोनी है। इसमें करीब 150-200 कश्मीर हिंदू परिवार रह रहे हैं। इस तरह की ट्रांजिट कालोनियां वादी के लगभग हर जिले में हैं। इन कालोनियों के अलावा कश्मीरी हिंदुओं के करीब 700 परिवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने आतंकियों की धमकी के बावजूद घाटी से पलायन नहीं किया।

वीरवन,बारामुला कालोनी में रहने वाले एक कश्मीरी हिंदू ने दैनिक जागरण के साथ फोन पर बताया कि लश्कर-ए-इस्लाम नामक आतंकी संगठन का धमकी भरा पत्र मंगलवार की शाम को ही डाक के जरिए आया है। यह पत्र कालोनी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने प्राप्त किया और जब इसे खोला गया तो अंदर लश्कर-ए-इस्लाम नामक संगठन का फरमान पढ़ने को मिला। इससे पूरी कालोनी में दहशत फैल गई। उसी समय इसकी जानकारी जिला उपायुक्त और जिला एसएसपी को दी गई। बारामुला थाना प्रभारी भी बाद में कालोनी में आए और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का यकीन दिलाया। कालोनी में पहले ही एसएसबी का एक सुरक्षा दस्ता तैनात है। उसने कालोनी के चारों तरफ अपने बंकर बना रखे हैं, सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन कालोनी के बाहर सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

उन्होंने कहा कि जब इस पत्र की खबर फैली तो कालोनी में एक महिला डर के मारे बेहोश हो गई थी। अंंग्रेजी में लिखे इस पत्र में कहा गया है काफिरो खबरदार। यह अंतिम चेतावनी है, कश्मीर छोड़ दो या मरने के लिए तैयार हो जाओ। अल्लाह के मानने वाले आप पर नजर रखे हुए हैं। आप लोगों ने कश्मीर के लोगों से दगा की है और एक-एक कर आपको मौत के घाट उतारा जाएगा। मोदी हो या शाह, हिंदुस्तान में कोई भी आपको नहीं बचा पाएगा। प्रत्येक कश्मीरी हिंदू मरेगा। कश्मीर सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अल्लाह और उसके रसूल को मानते हैं। प्रत्येक कश्मीरी हिंदू एक इस्लामिक कश्मीर के लिए खतरा है। कुरान इस बात काे लेकर स्पष्ट है कि जो अल्लाह और उसके रसूल को नहीं मानता,कत्ल के लायक है। हमारे भाईयों ने वह शुरु कर दिया है जो 1990 में रह गया था।

निश्चल ज्वेलर्स और बिंदरू की हत्या के साथ हमारे भाईयों ने यह काम फिर शुरु कर दिया है। कश्मीर में जो भी कश्मीरी हिंदू हैं, उसे नर्क में भेज दिया जाएगा। कश्मीरी मुस्लिम किसी काफिर को अपना दोस्त न बनाएं,अगर वह ऐसा करेंगे तो मारे जाएंगे। कश्मीर के मुस्लिमों को काफिर हिंदुस्तान से आजादी के लिए हमारे लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। हमारे लोग कश्मीर में चारों तरफ हैं, पुलिस में भी हैं। इसलिए काफिरो अल्लाह और उसके पैंगबर केा स्वीकार करो या फिर कश्मीर छोड़ दो अन्यथा नर्क में जाने के लिए तैयार रहो। हम जब चाहें,जहां चाहें आपको मौत के घाट उतार सकते हैं और इस दौरान अगर हम में से कुछ मारे भी जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ा।
37 views0 comments

Comments


bottom of page