google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जानिए कब है सीएम योगी और उनके मंत्रियों की पीएम मोदी के साथ डिनर


लखनऊ, 13 मई 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 मई को कुशीनगरके बाद लखनऊआगमन की तैयारियांजोरों पर हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथखुद ही तैयारियोंको परख रहेहैं। उन्होंने इसीदौरान सभी मंत्रियोंको 16 मई केअपने सभी कार्यक्रमभी रद करनेका निर्देश दियाहै। कुशीनगर में भगवानमहात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाणस्थल का दर्शनकरने के बादप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊपहुंचेंगे। लखनऊ मेंउनका प्रदेश कीयोगी आदित्यनाथ सरकारके मंत्रियों केसाथ बैठक केसाथ ही भोजनका भी कार्यक्रमहै। इसी कोदेखते हुए आजमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने सभी मंत्रियोंको 16 मई केअपने सारे कार्यक्रमको रद करनेका निर्देश दियाहै। मुख्यमंत्री केनिर्देश में सभीको 16 मई कोलखनऊ में रहनेको कहा गयाहै।

बुद्धपूर्णिमा के अवसरपर पीएम मोदी 16 मई को नेपालमें भगवान बुद्धकी जन्मस्थली लुम्बिनीजाएंगे। लुम्बिनी से लौटतेसमय वह शामको लखनऊ मेंरुकेंगे। उनके सम्मानमें मुख्यमंत्री केसरकारी आवास पांच, कालिदास मार्ग पर आयोजितहोने वाले रात्रिभोज में राज्यसरकार के सभीमंत्री भी शामिलहोंगे। मंत्री नरेन्द्र मोदी केआगमन के दृष्टिगतसभी मंत्रियों सेकहा गया हैकि वे अपनीकोरोना संक्रमण की जांचकरा लें। सभीमंत्रियों को 16 मई कीसुबह तक अपनीकोरोना जांच रिपोर्टदेनी होगी। कोरोनाजांच रिपोर्ट 48 घंटेसे पुरानी नहींहोनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा 16 मई को नेपाल के लुंबिनी जाकर वहां पर दर्शन करेंगे।

वह दिल्ली से विशेष विमान से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से लुंबिनी रवाना होंगे। पीएम मोदी के इस दौरे की तैयारियां परख रहे सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कुशीनगर में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लुंबिनी से वापसी के दौरान कुशीनगर में मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन कर सकते हैं। इसी कारण सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली का दौरा करेंगे।

17 views0 comments

Comments


bottom of page