google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लता दीदी के सुरों की याद दिलाएगा अयोध्या का स्मृति चौक, सीएम योगी ने किया लोकार्पण

chandrapratapsingh

लखनऊ, 28 सितंबर 2022 : लता के भजनोंने हमारे मनको राममय बनायाहै। आज लतादीदी का नामअयोध्या के साथहमेशा के लिएजुड़ गया है।लता दीदी भगवानराम की आराधनाकरती थीं, उनकीसबसे बड़ी आराधिकाकी यादों सेअयोध्या को सजायागया है। यहउद्गार हैं, प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी के।वह रामपैड़ी औरसरयू के करीबनवनिर्मित लता मंगेशकरचौक के लोकार्पणअवसर पर वीडियोसंदेश दे रहेथे। उनका संदेशकार्यक्रम स्थल रामकथापार्कमें प्रसारित कियागया।

प्रधानमंत्री ने अपनेसंदेश में कहा, यह चौक रामकी पैड़ी औरसरयू के समीपहै,उनको श्रद्धांजलिदेने के लिएइससे बेहतर स्थाननहीं हो सकता।लता दीदी हमेशानागरिक कर्तव्यों को लेकरसजग रहीं। उसीतरह यह चौकलोगों को कर्तव्यपथ पर चलनेकी प्रेरणा देगा।वीडियो संदेश में प्रधानमंत्रीने यह भीबताया कि लतादीदी के साथजुड़ी मेरी कितनीही यादें हैं, कितनी ही भावुकऔर स्नेहिल स्मृतियांहैं। मुझे यादहै, जब अयोध्यामें राम मंदिरनिर्माण के लिएभूमिपूजन संपन्न हुआ था, तो मेरे पासलता दीदी काफोन आया था, वह बहुत खुशथीं, आनंद मेंथीं, उन्हें विश्वासनहीं हो रहाथा कि आखिरकारराम मंदिर कानिर्माण शुरू होरहा है।

इससे पूर्वमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने अपने उद्बोधनमें कहा, रामजन्मभूमिपर मंदिर निर्माणके साथ अयोध्याविश्व की सुंदरतमनगरी के रूपमें विकसित कीजा रही है।लता मंगेशकर चौकका लाोकार्पण इसकीशुरुआत है औरनिकट भविष्य मेंरामानंदाचार्य तथा रामानुजाचार्यजैसे शीर्ष संतोंएवं दार्शनिकाों सहितमंदिर आंदोललन सेजुड़े नायकों केनाम से भीचौराहों का विकासकिया जाएगा। इसमौके पर केंद्रीयसंस्कृति एवं पर्यटनमंत्री जी किशनरेड्डी, प्रदेश के पर्यटनएवं संस्कृति मंत्रीजयवीर सिंह, सांसदलल्लू सिंह आदिने भी विचाररखे। कार्यक्रम कीअध्यक्षता रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रट्रस्ट के अध्यक्षमहंत नृत्यगाोपालदास नेकी। समारोह कासंचालन प्रख्यात साहित्यकार यतींद्रमिश्र ने किया।

ग्लोबल इन्साइक्लोपीडिया आफरामायण का विमोचनःमुख्यमंत्री ने रामकथापार्क के हीमंच से अयोध्याशोध संस्थान कीओर से प्रकाशितपत्रिका साक्षी के श्रीरामविशेषांक एवं ग्लोबलइन्साइक्लोपीडिया आफ रामायणका विमोचन भीकिया। ग्लोबल इन्साइक्लोपीडियाआफ रामायण 10 भागमें है।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0