google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

हार पर समीक्षा के लिए मायावती की हाईलेवल बैठक, प्रत्याशी और पदाधिकारी तलब


लखनऊ, 27 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेशके विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 सीट परप्रत्याशी उतारने के बादसिर्फ एक परही जीत हासिलकरने वाली बहुजनसमाज पार्टी कीपरेशानी बढ़ गईहै। 2007 में पूर्णबहुमत की सरकारबनाने वाली बसपाप्रत्याशियों के हारका कारण जाननेके लिए पार्टीकी मुखिया मायावतीने सभी प्रत्याशियोंके साथ रविवारको पार्टी केसभी प्रमुख पदाधिकारियोंको भी तलबकिया है। मानाजा रहा हैकि बसपा मुखियालखनऊ में होनेवाली इस बैठकमें कुछ बड़ेफैसले भी लेसकती हैं।

बहुजनसमाज पार्टी प्रमुखमायावती उत्तर प्रदेश विधानसभाचुनाव 2022 में पार्टीके प्रत्याशियों केखराब प्रदर्शन कोलेकर लखनऊ मेंपार्टी पदाधिकारियों तथा सभीप्रत्याशियों के साथसमीक्षा करेंगी। बसपा प्रमुखमायावती लखनऊ मेंपार्टी के राज्यमुख्यालय में प्रत्याशियोंकी हार केकारणों की समीक्षाकरेंगी। इसी कारणउन्होंने बसपा सेचुनाव लड़े सभीप्रत्याशी व पदाधिकारियोंकी बैठक बुलाईहै।

बहुजनसमाज पार्टी केचुनाव में मात्रएक विधानसभा सीटतक सिमटने कोलेकर राजनीति केबड़े पंडित भीकाफी हैरान हैं। 403 विधानसभा क्षेत्र में अपनेप्रत्याशी उतारने वाली बसपाको सिर्फ बलियाकी रसड़ा सीटपर ही जीतमिली है। बसपाविधायक दल केनेता रहे उमाशंकरसिंह ने रसड़ासे लगातार तीसरीबार जीत दर्जकी है।

पार्टीके खराब प्रदर्शनके कारणों कीसमीक्षा करने केलिए बसपा प्रमुखमायावती ने बैठकमें न केवलएक जीते विधायकबल्कि 402 हारे प्रत्याशियोंऔर पार्टी पदाधिकारियोंको भी बुलायाहै। वर्ष 2007 मेंबहुमत की सरकारबनाने के बादसे बसपा काप्रदर्शन लगातार खराब होताजा रहा है।वर्ष 2017 के चुनावमें 19 सीटों तक सिमटनेके बाद पार्टीअबकी तो सिर्फएक सीट हीजीतने में कामयाबरही है। इतनेखराब प्रदर्शन केपीछे तमाम कारणहै। कारणों कीसमीक्षा करने केसाथ ही वर्ष 2024 में होने वालेलोकसभा चुनाव के लिएपार्टी को नएसिरे से खड़ेकरने को लेकरमायावती ने रविवारको बसपा प्रदेशमुख्यालय में यहबैठक बुलाई है।मायावती सभी प्रत्याशियोंके साथ हीपार्टी संगठन के पदाधिकारियोंसे बसपा प्रमुखहार के कारणोंके संबंध मेंगहरा फीडबैक भीलेंगी।

मानाजा रहा हैकि आज कीबैठक के बादसंगठन में व्यापकफेरबदल किया जाएगा।पार्टी के खराबप्रदर्शन के लिएजिम्मेदार पदाधिकारियों को किनारेकरने के साथही दूसरे सक्रियकार्यकर्ताओं जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

12 views0 comments

Comments


bottom of page