google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लखनऊ में बनेगा सीएम योगी के सपनों का विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर, होंगी ये खास सुविधाएं


लखनऊ, 5 सितंबर 2022 : सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करने वाला विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। यह ऐसा केंद्र होगा कि जहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी हो सकेगी। इन्वेस्टर समिट जैसे कार्यक्रम और भी बड़े स्तर पर हो सकेंगे। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) की सीजी सिटी में खाली प्लासियो माल के पीछे स्थित जमीन को चिन्हित किया गया है।

यह कंवेशन सेंटर पांच सितारा होटल की तर्ज पर बनेगा। भविष्य में मेट्रो की कनेक्टिविटी एयरपोर्ट से हो सकेगी, वहीं एयरपोर्ट से कन्वेशन सेंटर तक पहुंचने के लिए शहीद पथ सेतु का काम करेगा। वीवीआइपी गतिविधियों के लिए हैलीपेड भी बनेगा। उद्देश्य होगा कि दिल्ली व अन्य राज्यों से आने वाले हेलीकाप्टर सीधे लैंड कर सकें।

इस 35 एकड़ विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर से आउटर रिंग रोड और ग्रीन कारिडोर से नई रोड को जोड़ा जाएगा। ताकि कन्वेंशन सेंटर तक पहुंचने के लिए कई मार्ग हों और ट्रैफिक समस्या कई दशकों तक न हो। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से कई मायने में बेहतर होगा। एक समय में दर्जनों सेशन हालों में चल सकेंगे। खुला क्षेत्र इतना बड़ा होगा कि हजारों लोग संबोधन सुन सके। मूलभूत सुविधाओं से लैस होने के साथ ही पार्किंग की क्षमता चार पहिया वाहनों की एक हजार से अधिक होगी। इसके लिए भूमिगत पार्किंग कई तल तक बनाई जाएगी। इसके ऊपर हाल प्रस्तावित होंगे। लविप्रा इसको लेकर पूरी कार्ययोजना जल्द बना लेगा और फिर इसका शासन स्तर पर प्रजेंटेशन होने के बाद प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देगा।

सबसे वीआइपी क्षेत्र सीजी सिटी : लखनऊ में सबसे खुला और आधुनिक सुविधाओं से लैस सीजी सिटी टाउनशिप है। यहां प्राइवेट बिल्डर होने के साथ ही मेदांता अस्पताल, एचसीएल, अमूल व पराग दूध के प्लांट, विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और एशिया का सबसे बड़ा माल होने के साथ ही इकाना स्पोर्ट्स सिटी बनाई जा रही है।

शहीद पथ स्थित प्लासियो माल के पीछे लविप्रा की जमीन है, जो सीजी सिटी के अंतर्गत आता है। वहीं वर्तमान की जरूरतों को देखते हुए कंवेंशन सेंटर बनाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर जमीन का दायरा बढ़ाया जा सकता है। -पवन कुमार गंगवार, सचिव, लविप्रा।

0 views0 comments

Comments


bottom of page