लखनऊ, 28 मार्च 2022 : माफिया से सफेदपोशबने मुख्तार अंसारीकी मुश्किल कमनहीं हो रहीहैं। लखनऊ मेंपाश इलाके डालीबागमें शत्रु संपतिपर कब्जा करनेके बाद निर्माणकराने के मामलेमें फंसे मुख्तारअंसारी की लखनऊके एमपी/एमएलएकोर्ट में अगलीपेशी आठ अप्रैलको होगी।
मुख्तार अंसारी केखिलाफ लखनऊ केडालीबाग में शत्रुसंपत्ति पर कब्जाकर अवैध निर्माणकरने के मामलेमें हजरतगंज कोतवालीमें धोखाधड़ी, कूटरचितदस्तावेज तैयार करने औरसाजिश समेत अन्यधाराओं में मुकदमादर्ज हुआ था।इसी प्रकरण मेंमुख्तार अंसारी को बांदाजेल से कड़ीसुरक्षा में एसीजेएमतृतीय की कोर्टमें पेश कियागया था। कोर्टमें करीब 45 मिनटतक चली सुनवाईके बाद जजने आठ अप्रैलको अगली तारीखदी है। कोर्टमें सुनवाई केबाद माफिया डानमुख्तार अंसारी को एंबुलेंससे फिर बांदाजेल रवाना करदिया गया। माफियाडान मुख्तार अंसारीको कड़ी सुरक्षामें सोमवार दोपहरकरीब डेढ़ बजेपेशी पर लखनऊमें एसीजेएम तृतीयकी कोर्ट मेंलाया गया। मुख्तारके यहां पहुंचनेसे पहले हीभारी कोर्ट केआस पास सुरक्षाके दृष्टिगत भारीपुलिस बल तैनातकर दिया गयाथा। मुख्तार अंसारीको बांदा जेलसे सोमवार कोकोर्ट में पेशीके लिए लखनऊलाया गया। इसदौरान रास्ते मेंकई बार मुख्तारअंसारी का वाहनजाम में भीफंसा तो फतेहपुरमें वज्र वाहनमें खराबी आगई। सुबह सेही कारवां बांदाजेल से चलातो लखनऊ केबीच कई बारजाम में फंसा।इसी बीच मुख्तारअंसारी के बेटेने अनहोनी कीआशंका जताई है।
लखनऊ से मुख्तार को बांदा जेल के लिए रवाना करने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को फिर से मुस्तैद किया गया। वज्र वाहन के साथ पुलिस स्कोर्ट की टीम भी लगी थीं। इन सभी गाडिय़ों ने एंबुलेंस को अपने घेरे में लिया था। मुख्तार अंसारी को बीते वर्ष सात अप्रैल को पंजाब की रूपनगर जेल से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। बांदा से आज मुख्तार को करीब 7:30 बजे पुलिस टीम वज्र तथा अन्य वाहन के घेरे में लेकर रायबरेली व फतेहपुर से लखनऊ पहुंची थी।
Comentarios