google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लखनऊ में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फारेंसिक इंस्टीट्यूट में शटरिंग ढही


लखनऊ, 12 सितंबर 2022 : सरोजनीनगर के दारोगाखेड़ारनियापुर में निर्माणाधीनउत्तर प्रदेश पुलिसप्रशिक्षण एवं विधिविज्ञान इंस्टीट्यूट में सोमवारको छत ढालीजा रही थी।इस बीच एकाएकशटरिंग ढहने सेसारा मलबा नीचेआ गया औरपांच मजदूर दबगए। मजदूरों कोमलबे से आननफानन साथियों नेनिकाला और अस्पताललेकर पहुंचे। जहां, से हालात नाजुकदेख उन्हें ट्रामाभेज दिया गया।ट्रामा में एककी मौत होगई जबकि चारकी स्थिति गंभीरदेख उन्हें भर्तीकर लिया गया।घटना का मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेसंज्ञान लिया। उन्होंने तत्कालजिलाप्रशासन और पुलिसअफसरों के इलाजकराने के निर्देशदिए।

दारोगा खेड़ा रनियापुरमार्ग पर बीतेकई से उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण एवंविधि विज्ञान इंस्टीट्यूटका निर्माण कार्यचल रहा है।सोमवार दोपहर इंस्टीट्यूट मेंछत ढलाई काकाम कर रहाथा। मजदूर मशीनमें मसाला औरगिट्टी की मिक्सिंगकराकर ऊपर भेजवारहे थे। इसबीच एकाएक शटरिंगभरभरा कर गिरगई। शटरिंग गिरनेसे मसाले कामलबा भी नीचेआ गया औरकई मजदूर दबगए। चीख-पुकारसुनकर आस पड़ोसके लोग औरमजदूर दौड़े।

आनन फाननमजदूरों और लोगोंने जेसीबी कीमदद से औरहाथों से मलबाहटा कर दबेहुए मजदूरों कोनिकला और प्रसादहास्पिटल लेकर पहुंचे।जहां, से हालातनाजुक देख उन्हेंट्रामा सेंटर भेज दियागया। ट्रामा मेंमजदूर अकरम उर्फअनवर अली कोडाक्टरों ने मृतघोषित कर दिया।वहीं, घायल मजदूरोंमें सुमीर महली, पालूस, दुलाल, दिग्विजय हैं।इनका इलाज चलरहा है। मजदूरकहां के रहनेवाले हैं इसकीजानकारी जुटाई जा रहीहै।

बीते सालगृहमंत्री अमित शाहने किया थाउदघाटन : बीते सालकेंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह नेइंस्टीट्यूट का उदघाटनकिया था। इसदौरान रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह औरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसमेत कई मंत्रियोंकी मौजूद रहेथे। निर्माण कार्यलोक निर्माण विभागद्वारा कराया जा रहाहै।

3 views0 comments

Comments


bottom of page