google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

मायावती ने मुलायम और अखिलेश पर भाजपा से मिले होने का लगाया आरोप


लखनऊ, 22 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेशके विधानसभा चुनावके दौरान समाजवादीपार्टी सहित अन्यदलों के बहुजनसमाज पार्टी कीभारतीय जनता पार्टीसे मिली भगतके आरोपों परबसपा की मुखियामायावती ने आजचुप्पी तोड़ी है। मायावतीने न सिर्फअपनी चुप्पी तोड़ीहै, बल्कि समाजवादीपार्टी के संरक्षकमुलायम सिंह यादवके साथ समाजवादीपार्टी के अध्यक्षअखिलेश यादव कोही कठघरे मेंखड़ा कर दियाहै।

बहुजनसमाज पार्टी कीराष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेशकी पूर्व मुख्यमंत्रीमायावती ने मंगलवारको दो ट्वीटसे मुलायम सिंहयादव के साथही अखिलेश यादवपर भी हमलाबोला है। मायावतीने आरोप लगायाकि बसपा केनेता नहीं बल्किसमाजवादी पार्टी के संरक्षकभाजपा से मिलेहुए हैं। बसपाकी राष्ट्रीय अध्यक्षमायावती ने आजसमाजवादी पार्टी पर निशानासाधा है। पूर्वमुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीटमें लिखा हैकि समाजवादी पार्टीसंरक्षक ने पिछलेशपथ ग्रहण समारोहमें तो पीएमनरेन्द्र मोदी सेअखिलेश यादव कोआशीर्वाद दिलाया था। इसबार तो अपनेकाम के लिएएक सदस्य कोभाजपा में पहलेही भेज दियाहै। मायावती कामुलायाम सिंह यादवऔर अखिलेश यादवपर दो ट्वीटसे हमला बोलाहै।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे। अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में अम्बेडकरवादी लोगों ने नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों आदि के नाम अधिकांश बदल दिये है। जो अति निन्दनीय व शर्मनाक भी है।

13 views0 comments

Kommentare


bottom of page