उरई, 14 फरवरी 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार को कोंच रोड स्थित मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के दौरान धर्म के नाम पर मुस्लिम वर्ग के साथ पक्षपात किया गया है। प्रबुद्ध समाज की भी उपेक्षा की गई। कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न रही, जमकर भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में नाकामियों को छुपा दिया दिया। बसपा की सरकार बनी तो गलत तरीके जिन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है, उन प्रकरणों में जांच कराई जाएगी।
मायावती ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा समय तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन कांग्रेस शासन के दौरान दलित व शोषित समाज को उनके मूल अधिकारों से वंचित रखा गया। संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न देने की सिफारिश तक कांग्रेस की सरकार में नहीं की गई। इस बार के चुनाव में बसपा अकेली पार्टी है जो अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीते पांच साल में भाजपा के शासन में विकास का एक भी काम नहीं हुआ। सिर्फ जुमलेबाजी हुई है। धर्म के नाम पर मुस्लिमों के साथ पक्षपात किया गया। उससे पहले सपा शासन के दौरान तो प्रदेश में पूरी तरह से गुंडे हावी थे। झूठे वादे कर सपा व भाजपा ने प्रदेश की सत्ता हासिल तो कर ली, लेकिन न तो युवाओं को रोजगार देने की तरफ ध्यान दिया गया, न गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए योजना संचालित की गईं। अराजकता समाप्त करने एवं सर्व समाज को अपेक्षित सम्मान के लिए भाजपा सरकार को हटाना जरूरी है।
Comments