google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

मंत्री कपिल देव का बड़ा बयान -गुंडा माफिया को सबक सिखा रही सरकार


शामली, 12 जून 2022 : वर्ष 2017 में प्रदेशमें योगी सरकारआने के बादसे गुंडा माफियाओंपर कार्रवाई करतेहुए उन्हें सबकसिखाने का कामकिया जा रहाहै। इसके पहलेजनपद शामली केकैराना व मुजफ्फरनगर, बागपत जिलों मेंव्यापारियों में भयका माहौल था।लेकिन अब ऐसानहीं है। योगीसरकार माफिय परकार्रवाई कर रहीहै। ये बातेंकेंद्र सरकार के आठवर्ष पूरे होनेके अवसर पररविवार को शामलीके वीवी इंटरकालेज में आयोजितगरीब कल्याण सम्मेलनकार्यक्रम में बतौरमुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावासायिकशिक्षा एवं कौशलविकास विभाग कपिलदेव अग्रवाल नेकहीं।

केंद्र सरकार केकाम गिनाए

केंद्र सरकार केआठ वर्ष पूरेहोने के अवसरपर शामली केवीवी इंटर कालेजमें गरीब कल्याणसम्मेलन कार्यक्रम का आयोजनकिया गया। कार्यक्रमका शुभारंभ बतौरमुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावासायिकशिक्षा एवं कौशलविकास विभाग कपिलदेव अग्रवाल नेमां सरस्वती केसमक्ष दीप प्रज्वलितकर किया। इसअवसर पर उन्होंनेकहा कि केंद्रकी मोदी एवंप्रदेश की योगीसरकार लगातार विकासकार्यों से जनताको लाभांवित कररही हैं। साल 2014 से पहले जिनमाताओं के घरमें गैस कनेक्शननहीं था, केंद्रसरकार ने उनकोगैस कनेक्शन देनेका काम किया।

योजनाओं का लाभदिया जा रहा

माता बहनोंको शौच केलिए जंगल मेंजाना पड़ता था, लेकिन मोदी सरकारने घर-घरशौचालय देकर महिलाओंके सम्मान कोबढ़ाया है। जनधनखाता खुलवाए औरखातों में पेंशनयोजना भेजी गई।वहीं प्रतिवर्ष 6000 किसानोंके खाते मेंकिसान सम्मान निधिभेजी जा रहीहै। उन्‍होंनेकहा कि वर्तमानसरकार जाति धर्मसे परे होकरअंतिम पायदान परखड़े व्यक्ति कोयोजनाओं का लाभदिया जा रहाहै। उन्होंने कहाकि कहा कि 2017 में प्रदेश में योगीसरकार आने केबाद जहां जनपदशामली के कैरानाव मुजफ्फरनगर, बागपतजिलों में व्यापारियोंमें भय कामाहौल था। योगीसरकार ने आजउन गुंडा माफियाओंपर कार्रवाई करतेहुए उन्हें सबकसिखाने का कामकिया है।

70 सालों इतना विकासनहीं हुआ

सांसद प्रदीप चौधरीने कहा किसरकार अंतिम पंक्तितक योजनाओं कालाभ पहुंचा रहीहै। क्षेत्रीय अध्यक्षमोहित बेनीवाल नेकहा कि भाजपासरकार ने इतनाविकास किया है, जितना पिछले 70 सालोंमें भी नहींहो सका था।कार्यक्रम में स्वयंसहायता समूह की 664 महिलाओं को दोकरोड़ नौ लाख 14 हजार की धनराशिजारी की गई।विभिन्न विभागों के पांच-पांच लाभार्थियोंको डेमो चाबी, चेक, लैपटॉप आदिका वितरण कियागया।

स्मार्टफोन का वितरणकिया गया

इसके साथही स्वच्छ भारतमिशन के तहतपांच ग्राम प्रधानोंको प्रशस्ति पत्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्ययोजना के पांचलाभार्थियों को आयुष्मानकार्ड, बाल विकासपरियोजना के तहतआंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोनका वितरण कियागया। इस अवसरपर जिला विकासअधिकारी प्रमोद कुमार, उपकृषि निदेशक शिवकुमार केसरी, उपायुक्तस्वतः रोजगार शैलेनव्यास, जिला कार्यक्रमअधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तवसमेत विभिन्न् अधिकारीव भाजपा कार्यकतापदाधिकारी मोजूद रहे।

2 views0 comments

Yorumlar


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0