google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

नए वित्तीय वर्ष में लखनऊ नगर निगम ने जनता का बोझ किया कम


लखनऊ, 4 मई 2022 : महापौर की अध्यक्षतावाली कार्यकारिणी समितिने निर्णय लियाहै कि चालूवित्तीय वर्ष मेंनगर निगम किसीभी कर मेंकोई वृद्धि नहींकरेगा और नही किसी भीनए कर काप्रावधान करेगा। महापौर संयुक्ताभाटिया ने चालूवित्तीय वर्ष (2022-23) के वार्षिकबजट पर चर्चाकरने के दौरानकिसी तरह केकर की दरमें वृद्धि नकिए जाने कीघोषणा की।

महापौर ने कहाकि लखनऊ कीजनता पर किसीतरह के करका बोझ नहींबढ़ाया जाएगा। किसी तरहके नए करका भी प्रावधाननहीं किया जाएगा।भवन कर (आवासीयव अनावासीय) मेंभी किसी तरहका कोई बदलावनहीं होगा। महापौरने कहा किकोरोना संक्रमण से अभीभी लोग प्रभावितहैं और जिंदगीधीरे-धीरे हीपटरी पर आरही है।

बुधवार को नगरनिगम का बजटकार्यकारिणी समिति के समक्षपेश किया गयाहै। महापौर कीअध्यक्षता वाली कार्यकारिणीसमिति में बारहपार्षद भी होतेहैं। समिति हीनगर निगम केनीतिगत निर्णय लेने केलिए अधिकृत मानीजाती है। बजटमें आय पक्षमें 21 अरब, 62 करोड़ 50 लाखऔर व्यय पक्षमें 21 अरब, 62 करोड़ 50 लाखका प्रावधान कियागया है। नगरनिगम के विस्तारितक्षेत्र में शामिल 88 गांवों में 44 करोड़ कीरकम से विकासकराने का प्रावधानकिया गया है।

बजट मेंयह प्रावधान कियागया है

सड़क केनए निर्माण परपांच करोड़

सड़कों की मरम्मतव नवीनीकरण पर 160 करोड़

ठेका सफाईऔर विभागीय संविदासफाई कर्मियों की 140 करोड़

अन्य सार्वजनिकनिर्माण नाला निर्माणव अन्य निर्माणपर दो करोड़

शहरी निर्धनोंऔर मलिन बस्तियोंमें अनुरक्षण कार्यपर दो करोड़

पार्कों की दीवारका निर्माण, मरम्मत, रंगाई पुताई औरकम्पोस्ट पिट केनिर्माण पर दोकरोड़

वेंडिंग जोन केसंचालन और अनुरक्षणपर दो करोड़

नालों की सफाईपर तीन करोड़

बाढ़ पम्पोंकी मरम्मत पर 5.80 करोड़

पेट्रोल और डीजलपर 50 करोड़

नए कूड़ाघरोंके निर्माण परदो करोड़

मूत्रालय और शौचालयके निर्माण परएक करोड़

नगरीय ठोक अपशिष्टपर पचास करोड़

स्ट्रीट लाइटों केसामानों की खरीदपर एक करोड़

नये निर्माणकार्य पर पांचकरोड़

स्ट्रीट लाइटों कीमरम्मत पर पचासलाख शहरी निर्धनऔर मलिन बस्तियोंमें स्ट्रीट लाइटोंपर दस लाख

अस्थाई प्रकाश व्यवस्थापर दो करोड़

स्ट्रीट लाइटों केबिंदुओं के अनुरक्षणपर 11 करोड़

कल्याण मंडप केनिर्माण पर डेढ़करोड़

लावारिश शवों केनिस्तारण पर दसलाख

श्मशान घाट वकब्रिस्तान की मरम्मतपर तीस लाख

नगर निगमके स्कूलों केभवन निर्माण परएक करोड़

इन मदोंसे होगी आय

भवन करसे 310 करोड़

वाहनों पर अन्यगाडि़यों से बीसलाख

कुत्तों के लाइसेंससे दस लाख

विज्ञापन शुल्क सातकरोड़

प्रेक्षागृहों से शुल्कएक करोड़

पार्किंग ठेकों सेदस करोड़

विभिन्न लाइसेंस शुल्कसे तीन करोड़

यूजर चार्जसे 55 करोड़

म्यूनिसिपल बांड जारीहोने से एकअरब

14वां व 15वें वित्त आयोगसे 2.96 अरब

प्रदीप चुने गएउपाध्यक्ष : नगर निगमकार्यकारिणी चुनाव में फैजुल्लागंजचतुर्थ वार्ड से पार्षदप्रदीप शुक्ला को उपाध्यक्षचुना गया है।पार्षद श्रवण नायक नेप्रदीप शुक्ला के नामका प्रस्ताव रखाथा। सपा नेनहीं उतारा थाकोई भी उम्मीदवार, जिससे प्रदीप कोउपाध्यक्ष चुना गया।अभी तक रजनीशगुप्ता उपाध्यक्ष थे, जिनकाकार्यकाल खत्म होगया था।

39 views0 comments

Comentarios


bottom of page