नए साल की शुरुआत में सोना हो गया सस्ता, जानिए 10 ग्राम की कीमत

बिजनेस, 3 जनवरी 2022 : बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 84 रुपये की गिरावट के साथ 47,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 369 रुपये की गिरावट के साथ 61,037 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।