google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

नितिन अग्रवाल का अखिलेश पर करारा तंज- कहा- घमंड और अहंकार में डूबे


कानपुर, 27 अगस्त 2022 : प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। उन्हें घमंडी और अहंकारी बताते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि वह आज तक अपने को मुख्यमंत्री मानते हैं और अभी तक मुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं उतरे। शालीनता और विनम्रता से कोसों दूर हैं, उनका घमंड ही समाजवादी पार्टी के पतन की वजह है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया के बारे में उन्होंने इंटरनेट पर टिप्पणी की तो उन पर व्यक्तिगत टिप्पणियां की जाने लगी। जबकि मैंने सही बात कही थी।

इससेपताचलताहैकिसमाजवादीपार्टीकेलोगराजनीतिमेंशालीनता, मर्यादाऔरविनम्रताकोनहींमानतेहैं।उनकेनेताभीघमंडऔरअहंकारसेभरेहुएहैं।सभीकोपताहैकिसमाजवादीपार्टीने 2012 से 2017 केदौरानउत्तरप्रदेशमेंगुंडाराजकायमकियाऔरतुष्टीकरणकीराजनीतिखुलकरकी।इसीवजहसेउन्हेंजनताने 2014 केबाद 2017, 2019 और 2022 मेंपूरीतरहनकारदियाहै।

आबकारी मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक मुझसे मिलते हैं और वह बताते हैं कि अपने चमचों से घिरे अखिलेश यादव खुद को मुख्यमंत्री कहलाना पसंद करते हैं। आज भी वह उसी तरह के घमंड और अहंकार से व्यवहार करते हैं, जैसा 2012 से 2017 के दौरान किया है।

उन्होंनेव्यापारियोंसेकहाकिवहआनेवालेस्थानीयनिकायचुनावमेंअपनीदावेदारीकरें।राजनीतिमेंसक्रियभूमिकाकेलिएतैयाररहें।उद्योगव्यापारमंडलसेजुड़ेनेताओंऔरकार्यकर्ताओंकोआगामीचुनावमेंउनकीदावेदारीकेअनुसारमौकादिलायाजाएगा।

3 views0 comments

Commentaires


bottom of page