google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

विपक्ष की आवाज को दबा रही सरकार, पायलट का ऐलान- 13 जून को सत्याग्रह करेगी कांग्रेस


लखनऊ, 12 जून 2022 : कांग्रेस के वरिष्ठनेता सचिन पायलटने कहा हैकि राहुल गांधीको प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओरसे सम्मन भेजकर बुलाए जानेके पीछे केंद्रसरकार की मंशाविपक्ष की आवाजको दबाना है।उन्होंने कहा किविपक्षी दलों केकिसी भी नेताने मोदी सरकारको उस तरहसे चुनौती नहींदी है जैसीकि राहुल गांधीऔर प्रियंका गांधीवाड्रा ने। केंद्रीयएजेंसियों का दुरुपयोगकिया गया।

नेशनल हेराल्ड मामलेमें सोनिया गांधीऔर राहुल गांधीको ईडी द्वारातलब किए जानेके मुद्दे परलखनऊ में रविवारको प्रेस कांफ्रेंसको संबोधित करतेहुए कांग्रेस नेतासचिन पायलट नेकहा कि ईडी, सीबीआइ वही करेगीजिससे केंद्र कोफायदा होगा। केंद्रसरकार ने प्रवर्तननिदेशालय पर दबावडालकर राहुल गांधीको सम्मन भेजवायाहै।

पूर्व केंद्रीय मंत्रीसचिन पायलट नेकांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारोंसे बातचीत मेंकहा कि विपक्षका कोई नेताजब भी भाजपाके खिलाफ अपनीबात रखता हैतो जांच एजेंसियोंका दुरुपयोग करकेउसकी आवाज कोदबाने की कोशिशकी जाती रहीहै। पिछले 7-8 सालमें ऐसी कोईजांच एजेंसी नहींबची जिसका मोदीसरकार ने दुरुपयोगनहीं किया हो।

उन्होंने कहा किनेशनल हेराल्ड समाचारपत्र से संबंधितजो भी लेनदेनहुआ, वह सबसार्वजनिक है। कोईभी लेनदेन ऐसानहीं हुआ जोकि कानून केदायरे के बाहरहो। राहुल गांधीप्रवर्तन निदेशालय को जवाबदेने के लिएतैयार हैं। सोमवारको जब राहुलगांधी प्रवर्तन निदेशालयके दफ्तर जाएंगेतो उनके साथकांग्रेस के सांसद, विधायक कार्य समिति केसदस्य और अन्यवरिष्ठ नेता भीजाएंगे और सत्याग्रहकरेंगे। यह सत्याग्रहशांतिपूर्ण लेकिन केंद्र सरकारकी ओर सेजांच एजेंसियों केदुरुपयोग के खिलाफहोगा। राहुल गांधीके साथ सभीसांसद और पदाधिकारीजवाब देंगे जाएंगे।

सचिन पायलटने कहा किमोदी सरकार बढ़तीमहंगाई, बेरोजगारी, कुपोषण जैसेज्वलंत मुद्दों से जनताका ध्यान भटकानेके लिए यहसब कर रहीहै। उन्होंने कहाकि असली अदालतदेश की जनताकी अदालत है।देश की 130 करोड़जनता सब देखरही है। उन्होंनेकहा कि राज्यसभाचुनाव में राजस्थानसे हमारे तीनोंउम्मीदवार जीते हैं।भाजपा ने अपनीसंख्याबल से ज्यादाउम्मीदवार उतारे लेकिन उन्हेंसफलता नहीं मिलीये कांग्रेस केलिए संतोष कीबात है।

1 view0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0