google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

तस्वीरों में देखें मोदीमय काशी, हर आंख एक झलक पाने को दिखी बेताब तो पीएम भी हुए गदगद


ree

वाराणसी, 5 मार्च 2022 : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है। सातवें चरण का मतदान सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के 10 जिलों की 54 सीटों पर होगा। अंतिम चरण में मतदान को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री दो दिन के काशी प्रवास पर हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रोड शो किया था हम दस तस्‍वीरों के जरिए आपको मोदीमय हुए काशी से रूबरू करवाने जा रहे हैं।


ree

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण में अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे तो मन-मिजाज सब बनारसी नजर आया। सिर पर कमलयुक्त भगवा टोपी, कुर्ता-सदरी पर उन्होंने बनारसी गमछा सजा था। शुक्रवार को जब मलदहिया स्थित पटेल चौराहे से प्रधानमंत्री का रोड शो निकला तो सड़कों पर हर तरफ 'जनप्रवाह' था और मोदी मोदी के नारे गूंज रहे थे।


ree

कहीं तिल रखने को जगह नहीं थी। मकानों-प्रतिष्ठानों के छतें ठसाठस और सड़क किनारे भीड़ का ओर-छोर न रहा। मोदी-मोदी...की जयकार से चहुंदिशाएं गूंज रही थीं। पुरुष-महिलाएं, बुजुर्ग-बच्चे भाजपा की टोपी, पगड़ी सजाए, पटका लटकाए मोदी के रंग में डूबे नजर आ रहे थे। तीन किलोमीटर के रोड शो के जरिए पीएम मोदी ने बनारस को भगवामय तो किया ही साथी ही सात मार्च को 10 जिलों में होने वाले मतदान क्षेत्रों को भी संदेश दिया। रास्ते भर लोगों ने अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया।


ree

पीएम नरेन्द्र मोदी ने मलदहिया चौराहे पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीढ़ियों से उतरे और खुली गाड़ी पर सवार हुए तो चौराहे पर मिलने वाली चारों सड़कों पर जन सैलाब उमड़ा पड़ा था। हर आंख उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखी तो हाथ एक बार स्पर्श की आस में आगे बढ़ रहे थे। सुरक्षा की बंदिशें इसमें आड़े आईं तो ऐतिहासिक अभूतपूर्व पल को मोबाइल कैमरे में कैद कर पाई।


ree

इस अपार जनसमूह को देख पीएम मोदी गदगद नजर आए। कभी हाथ हिलाया तो हाथ जोड़कर इस प्यार के लिए आभार जताया। पूरे माहौल पर बनारसी मिजाज छाया और हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारों ने उत्साह बढ़ाया। पीएम खुद बनारसी रंग में रंगे, सिर पर कमलयुक्त भगवा टोपी, श्वेत कुर्ता-सदरी और गले में बनारसी अंदाज गमछा सजाया। काफिला मलदहिया होते हुए लहुराबीर पहुंचा।


ree

एक किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे लग गए। चौराहे पर पीएम ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को प्रणाम किया। लहुराबीर से रोड शो कबीरचौरा की ओर बढ़ा। मंडलीय अस्पताल के पास मेडिकल के दुकानदारों ने हाथ उठाकर विक्ट्री का भरोसा दिया। लोहटिया के आगे हरिश्चंद्र गेट के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को प्रणाम किया।


ree

मैदागिन होते काफिला श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा और पीएम ने बाबा का दर्शन-पूजन किया। करीब आधे घंटे बाद बाबा दरबार से बाहर निकले और लंका स्थित पं. मदन मोहन मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंच गए। रोड शो में सबसे आगे कमल का फूल लगा हेलमेट पहने बाइक सवार और उनके पीछे पांच हजार महिलाओं का दल चल रहा था।


ree

बाबा दरबार पहुंचने से पहले नीचीबाग स्थित गुरुद्वारा पर भी पीएम शीश नवाना नहीं भूले। पीएम मोदी का रोड शो मलदहिया लोहा मंडी के आगे बढ़ा ही था कि डिवाइडर के पास एक महिला मासूम बच्ची को गोद में लिए खड़ी थीं। बच्ची के हाथ में गुलाब का फूल था। वह पीएम को फूल देना चाहती थी, लेकिन सुरक्षा घेरे से आगे नहीं बढ़ सकी।


ree

पीएम की नजर बच्ची पर पड़ी। उन्होंने एसपीजी को निर्देशित किया और बच्ची को बुला लिया। उसे गोद में लिए एक जवान उनके पास पहुंचा। बच्ची के सिर पर हाथ रखकर पीएम मोदी ने उसे दुलारा, गुलाब का फूल स्वीकारा और लोगों को मुरीद बना लिया। इससे तालियों के साथ ही मोदी-मोदी... का स्वर और भी तेज हो उठा।


ree

आपको बता दें कि यूपी चुनाव के मद्देनजर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सियासी दुर्ग को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी 2 दिनों तक काशी प्रवास पर हैं।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0