google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पीएम का विमान होना था टेकआफ, उसी समय इंडिगो एयरलाइंस का विमान चेन्‍नई से आ पहुंचा


वाराणसी, 27 फरवरी 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रविवार को वाराणसी में कार्यकर्ता सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए देवरिया की जनसभा से हेलिकाप्‍टर से वाराणसी के पुलिस लाइन परिसर में पहुंचे थे। इस दौरान तीन हेलिकाप्‍टर में पीएम और पार्टी के अन्‍य नेताओं का एक एक कर वाराणसी में आगमन हुआ था। शाम चार बजे से पीएम का कार्यक्रम शुरू हुआ तो बाबा दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद दौरान पूरा हो गया। इसके बाद पीएम नरेन्‍द्र मोदी बाबा विश्‍वनाथ से आशीर्वाद लेकर लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट रवाना हो गए।

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पर शहर से रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की फ्लीट शाम 18:40 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गई। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच पीएम को भाजपा नेताओं ने विदायी दी। पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से विमान से रवानगी के ठीक पूर्व एयर ट्रैफिक कंट्रोल उस समय सकते में आ गया जब पीएम के विमान की रवानगी के ठीक समय 19:10 बजे चेन्नई से आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 06ई 6471 अपने निर्धारित समय से लगभग 20 मिनट पूर्व लैंड करने की इजाजत एटीसी से मांगने लगा।

7 views0 comments

Commentaires


bottom of page