google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जानिए - रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले PM MODI कैसे कर रहे हैं शरीर को शुद्ध!



राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वह इस दौरान यम नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अनुष्ठान के दौरान जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं।


प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ने खुद ही आचार्यों से विधि विधान के लिए पूछा था। पीएम मोदी इस 11 दिन के अनुष्ठान में सभी नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। 11 दिन के अनुष्ठान में जमीन पर सोना और शरीर को शुद्ध करने का व्रत शामिल है।

 

जमीन पर सो रहे, नारियल पानी पी रहे

 

पीएम मोदी इस अनुष्ठान के दौरान जमीन पर केवल एक कंबल बिछाकर सो रहे हैं। इसके अलावा वह केवल नारियल पी रहे हैं। गौरतलब है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 12 जनवरी से शुरू हो चुका है। बाल राम की प्रतिमा को राम मंदिर के गर्भ गृह में रखा जा चुका है। पीएम मोदी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा करेंगे।

 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 7 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान पूरे विधि विधान से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0