google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

रमापति शास्त्री बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, ऐसे नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाएंगे शपथ


लखनऊ, 22 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण का निमंत्रण पत्र सामने आया है। शपथ ग्रहण के निमंत्रण पत्र के मुताबिक, 25 मार्च को शाम चार बजे कार्यक्रम होगा। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार सुबह 11 बजे उनको प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश नईसरकार के गठनके बाद 403 विधायकोंको भी शपथदिलाई जानी है।विधानसभा अध्यक्ष का चुनावहोना है। इसप्रक्रिया के लिएप्रोटेम स्पीकर चुन लियागया है। विधानसभासचिवालय की ओरसे 17 वरिष्ठ विधायकोंकी सूची राजभवनभेजी गई थी, जिसमें से बीजेपीविधायक और पूर्वमंत्री रमापति शास्त्री कोप्रोटेम स्पीकर बनाया गयाहै।

18वीं विधानसभाके गठन केलिए नवनिर्वाचित विधायकोंको शपथ दिलानेकी प्रक्रिया प्रोटेमस्पीकर पूरी कराएंगे।विधानसभा का सत्रशुरू होने परप्रोटेम स्पीकर की देखरेखमें ही नएविधानसभा अध्यक्ष का चुनावकराया जाएगा। 17 वरिष्ठविधायकों की जोसूची राज्यपाल कोभेजी गई थी, उसमें सबसे पहलानाम आजम खांका था। वहरामपुर से दसवींबार विधायक चुनेगए हैं। हालांकिजेल में बंदहोने के कारणवह प्रोटेम स्पीकरनहीं बनाए जासकेंगे।

आजम केबाद वरिष्ठता क्रममें भाजपा केसुरेश कुमार खन्नाके साथ सपाके दुर्गा प्रसादयादव व अवधेशप्रसाद का था।ये तीनों नेतानौवीं बार विधानसभाके सदस्य चुनेगए हैं। इनकेबाद आठवीं बारविधायक चुने गएभाजपा के जयप्रताप सिंह, सतीश महाना, रमापति शास्त्री व रामपाल वर्मा काभी नाम था।इन सभी विधायकोंमें से रमापतिशास्त्री के नामपर राज्यपाल नेअंतिम मुहर लगाईहै।

शपथ ग्रहणमें शामिल होंगे 12 राज्यों के मुख्यमंत्री

योगी मंत्रिमंडलके शपथ ग्रहणसमारोह में न्योतातो सभी राज्योंके मुख्यमंत्रियों कोभेजा गया है, लेकिन 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियोंऔर उपमुख्यमंत्रियों नेआने की सहमतिदे दी है।इसके साथ हीकई पीठों केशंकराचार्य, अयोध्या, मथुरा, काशीके साधु-संतऔर देश केप्रतिष्ठित उद्योगपतियों को बुलायागया है। कईकेंद्रीय मंत्री भी समारोहमें शामिल होंगे।

10 views0 comments

Comentarios


bottom of page