वाराणसी, 5 मार्च 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी शनिवार बनारसमें विधानसभा चुनावकी अंतिम सभाको संबोधित करनेसेवापुरी विधानसभा क्षेत्र केखजुरी पहुंच रहेहैं। शनिवार कोवाराणसी में अंतिमचरण के चुनावके लिए प्रचारका अंतिम दिनहै। जबकि सातमार्च को मतदानवाराणसी में होनाहै। वहीं खजुरीकी जनसभा केलिए पीएम केआने से पहलेही लोगों काहुजूम सभास्थलपर पहुंचा। वहींपीएम नरेन्द्रमोदी की जनसभाके दौरान मंचपर जिले केसभी प्रमुख पार्टीउम्मीदवार भीमौजूद रहे। प्रधानमंत्रीजनसभा स्थल परदोपहर 1.30 बजे पहुंचेऔर प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने मंचपर चढ़ते हीविधायक नीलरत्न पटेल सेउनके स्वास्थ्य काहाल पूछा।
पीएमने मंच सेजनता को संबोधितकरते हुए विपक्षपर जमकर वारकिया। पीएम नेसपा कांग्रेस परवार करते हुएकहा कि घोरपरिवारवादी देश हितमें नहीं अपनेहित में कामकिया। पीएम नेकहा यहीं से 2014 का डंका बजलरहल... यह इसचुनाव की आखिरीसभा है। इससदी में कईचुनौतियां रही हैं, सरकार उन सभीचुनौतियों से बेहतरतरीके से लड़रही है।
कहाकि मित्रों मेरीयह आखिरी सभाहै। उत्तर प्रदेशने अभी तकऐसा चुनाव नहींदेखा होगा। जबकोई सरकार विकास, सुदृण कानून व्यवस्थादेने के दमपर जनता काआशीर्वाद मांग रहीहो। बांदा सेलेकर बहराइच तकपूरा यूपी बिनाबटे एक जुटहोकर कह रहाहै आएगी तोभाजपा ही, आएंगेतो योगी ही।गुंडागर्दी, भाई भतीजावाद, परिवारवाद को लोगनकार चुके हैं।जो लोग केवलअपना विकास करेंऔर अपने परिवारका विकास करेउनका साथ दोगेक्या। यह जोकहते हैं वहकरते नहीं औरजो नहीं कहतेवह करवाते हैं।परिवारवाद के लोगोंके घोषणा पत्रमें दंगा तोनहीं था। परउन्होंने पांच सालतक दंगे हीदंगे करवाए। दफ्तरोंऔर थानों मेंपांच साल भाईभतीजावाद ही चलतारहा।
Comments