सहारनपुर, 10 फरवरी 2022 : सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवारवाद चलता था लेकिन, भाजपा की सरकार में विकास के साथ-साथ परिवारवाद भी खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक हुई है। पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से पूछा कि आम आदमी को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं। पीएम मोदी ने जनता का उत्साह देखकर कहा कि मैं आपका प्यार ब्याज सहित लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि 2014 पहले जिले की कोई सूझबूझ लेने वाला नहीं था। लेकिन भाजपा की सरकान बनने पर यहां का विकास हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए घर बनाने की योजना चलाती है। उन्होंने कहा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद का भला चाहते है। प्रधानमंत्री ने कहा हमने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं। उन्होंने कहा भाजपा अपने संकल्पों को पूरा करके दिखाती है। पीएम मोदी ने कहा यूपी में सिर्फ कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए।
उधर सीएम योगी ने कहा कि आज से पांच साल पहले भाजपा कुछ संकल्प लेकर आई थी, गुंडाराज समाप्त, बेटी को सुरक्षा, अपराधियों को भगाएंगे। आज जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार 5 साल बाद आई है तो यह कह सकते हैं कि बड़े बड़े माफिया जो पहले आम।लोगों का जीना मुश्किल किये थे, बहू बेटियों को परेशान करते थे, वो बदमाश या तो जा चुके हैं या उन पर बुलडोजर चल चुका है। किसी बेटी को कोई भय नहीं कहीं भी बेटी जा सकती है। भाजपा ने अपना वादा पूरा किया। एआहारणपुर सीमांत जिला था, इस पर कोई ध्यान नहीं दिवा जाता यहां, भाजपा सरकार में मैंने ही 15 बार भृमण किया। विकास की योजना बनाई, यूनिवर्सिटी दी, सदैव यह जिला विकास के लिए चुनौती बनी रहती थी, यहां विकास नहीं आता था, पिछली सरकारें यहां बिजली नहीं दे पाए तो डार्कजोन बना दिया वो अंधेरे में रहने के आदि थे।
Comments