google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सात विधेयक व चार अध्यादेश पास होने के बाद सदन कल तक स्थगित


लखनऊ, 23 मई 2022 : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र में सोमवार को समाजवादी पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों के हंगामे के बीच में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण एक घंटा एक मिनट तक चला। विधानसभा के मंडप में समवेत सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद सात विधेयक तथा चार अध्यादेश सदन से पास कराने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को मंलगवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आज अभिभाषण शुरू होते ही समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के कई विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हाथ में प्ले कार्ड लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते विधायक वेल तक पहुंचे। सदन में समाजवादी पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के विधायक भी काफी हंगामा कर रहे थे। सदन में यह लोग अभिभाषण के दौरान राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। सपा तथा आरएलडी विधायक वेल में प्रदर्शन कर रहे थे। यह सभी महंगाई, कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार पर सरकार को घेर रहे हैं। इनका विरोध सदन के अंदर से लेकर बाहर तक चला।

विधान सभा मंडप में समवेत सदन में राज्यपाल आनंदीबेन का अभिभाषण शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्य हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी तथा हंगामा करने लगे। यह लोग वेल में आ गए और नारा लगाने लगे। राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगने के बीच में भी राज्यपाल आनंदीबेन का भाषण जारी है। नेता विरोधी दल अखिलेश यादव भी खड़े होकर अपनी पार्टी के विधायकों का हंगामा देख रहे थे।

इस दौरान भी राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीन हजार सड़कों का निर्माण कराया है। लखनऊ से गाजीपुर तक एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। हर वर्ग को विकास की राह से जोड़ा गया है। प्रदेश में डिफेंस कारिडोर पर काफी तेजी से काम हो रहा है। इस दौरान सभी पात्र लाभार्थियों की पेंशन राशि को बढ़ाया गया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने किसानों का बकाया भुगतान किया। गांवों में हर घर नल योजना से लाभ मिल रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि विगत पांच वर्षां में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43.5 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 2.61 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से 1.67 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। सौभाग्य योजना के माध्यम से 1.41 करोड़ निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए।

राज्यपाल ने कहाकि प्रधानमंत्री किसानसम्मान निधि केअन्तर्गत 2.55 करोड़ किसानोंको 42 हजार 565 करोड़रुपये हस्तान्तरित किएगए। 86 लाख किसानोंका 36 हजार करोड़रुपये का फसलीऋण माफ कियागया। सेंटर फारमानीटरिंग इंडियन इकोनामी केआकलन के अनुसारजून 2016 में प्रदेशकी बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत थी, जोअप्रैल 2022 में घटकर 2.9 प्रतिशत रह गईहै।

सदन मेंसीएम योगी आदित्यनाथविधानसभा में स्वतंत्रदेव सिंह औरसुरेश खन्ना साथमें मौजूद रहे।इस दौरान सीएमने कहा किप्रदेश में नईसरकार गठन केबाद पहला सत्रहै। मुख्यमंत्री नेसभी निर्वाचित सदस्योंका स्वागत किया।सीएम योगी आदित्यनाथने कहा किप्रदेश के विकासके लिए राज्यपालका मार्गदर्शन मिलेगा। 25 करोड़ लोगों के विकासकी बात होगी।आज प्रदेश कीजनता के हितोंकी बात होगी।किसी भी प्रकारकी चर्चा केलिए सरकार तैयारहै। इससे पहलेविधानसभा के बजटसत्र में पहलेदिन दोपहर 12.30 सेसदन की कार्यवाहीशुरू हुई है।सदन की कार्यवाहीवंदेमातरम से शुरूहुई। सत्र केपहले दिन दिवंगतसदस्यों को श्रद्धांजलिभी दी गई।

सीट परही बैठे रहेशिवपाल तथा अब्दुल्ला : हंगामे के बीचमें समाजवादी पार्टीके विधायक शिवपालसिंह यादव तथाअब्दुल्ला आजम खांअपनी सीट परही बैठे रहे।यह दोनों अपनी-अपनी सीटोंपर चुपचाप बैठेसदन का नजारादेख रहे थे।सदन में समाजवादीपार्टी के अन्यसदस्यों से इतरदोनों ने लालटोपी नहीं पहनीथी।

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा केसदस्य विधानमंडल केबजट सत्र मेंपहली बार नेशनलई-विधान एप्लीकेशनके तहत संचालितहो रही कार्यवाहीका हिस्सा बनेंगे।इनको इसका दोदिन तक प्रशिक्षणभी दिया गयाहै। वर्ष 2022 केसाथ ही आजसे अठारहवीं विधानसभा का भीपहला सत्र होगा।सत्र में राज्यसरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पारितकराएगी।

26 मई कोसरकार दोनों सदनोंमें वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेशकरेगी। योगी आदित्यनाथसरकार के दूसरेकार्यकाल का यहपहला बजट होगा। 26 मई को सदनमें प्रदेश केवित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्नाचालू वित्तीय वर्ष 2022-23 का पूर्ण बजट प्रस्तुतकरेंगे। वित्त विभाग बजटको अंतिम रूपदेने में जुटाहुआ है। अधिकांशविभागों ने अपनेजरूरी विभागीय खर्चोंके अलावा प्रदेशसरकार के संकल्पपत्र में शामिलविभाग से जुड़ीघोषणाओं के लिएभी बजट मांगाहै। किसानों कोसिंचाई के लिएबिजली मुफ्त दिएजाने का संकल्पइसी बजट केमाध्यम से सरकारपूरी कर सकतीहै। बजट काआकार 6.5 लाख करोड़के करीब होनेका अनुमान है।यह अब तकका सबसे बड़ाबजट होगा। बजटमें इंफ्रास्ट्रक्चर विकासपर खास फोकसदिख सकता है।प्रदेश की भाजपासरकार अपने दूसरेकार्यकाल के इसपहले बजट मेंचुनाव के दौरानजनता के सामनेप्रस्तुत किए गए ‘संकल्प पत्र’ केकुछ महत्वपूर्ण संकल्पोंको पूरा करतीहुई दिख सकतीहै। किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिएबजट में बहुतकुछ होने कीउम्मीद की जारही है। विकाससे जुड़ी बड़ीपरियोजनाओं को भीबजट के माध्यमसे भरपूर धनराशिदिए जाने कीउम्मीद है।

विधानमंडल के पिछलेसत्र के बादलाये गए चारअध्यादेशों के प्रतिस्थानीविधेयकों को भीसरकार बजट सत्रमें पारित कराएगी।इनमें भातखंडे राज्यसंस्कृति विश्वविद्यालय अध्यादेश, 2022, उत्तर प्रदेश राज्यविश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2022, उत्तरप्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) अध्यादेश, 2022 और उत्तरप्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2022 शामिल हैं।

योगी आदित्यनाथसरकार के पहलेव दूसरे कार्यकालमें यह पहलामौका है जबविधान सभा केसाथ विधान परिषदमें भी सत्तापक्ष का बहुमतहै। विधान सभामें सत्ता पक्षके बहुमत केबावजूद विपक्ष का संख्याबलबढ़ा है। इसकेबाद भी विपक्ष, खासतौर पर समाजवादीपार्टी और उसकेसहयोगी दल महंगाई, बिजली कटौती, राशनवितरण, बेरोजगारी, कानून व्यवस्थाऔर किसानों कीसमस्याओं जैसे मुद्देपर सरकार कोघेरने की भरपूरकोशिश करेंगे। इसलिहाज से विधानमंडलसत्र हंगामाखेज होनेके आसार हैं।

विधान भवन केआसपास सुरक्षा केकड़े इंतजाम : विधानमंडलके बजट सत्रके दौरान आजसे विधान भवनके आसपास सुरक्षाके चाक चौबंदइंतजाम हैं। विधानभवन तथा पासके क्षेत्र मेंबड़ी संख्या मेंफोर्स तैनात कीगई है। इसकेसाथ ही आजसे कार्यवाही केदौरान विधान भवनके सामने वालारूट भी डायवर्टकिया गया है।पुलिस महानिदेशक डीएसचौहान ने विधानभवन तथा पासके क्षेत्र कीसुरक्षा व्यवस्था को परखाहै। उन्होंने सभीजगह का निरीक्षणकिया। उनके साथएडीजी ला एंडआर्डर प्रशांत कुमारतथा पुलिस कमिश्नरलखनऊ डीके ठाकुरने विधान भवनतथा पास केक्षेत्र में पैदलगश्त कर सुरक्षाव्यवस्था का जायजालिया। डीजीपी चौहानने पुलिस अधिकारियोंको बेहद चुस्तरहने के निर्देशभी दिए हैं।

3 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0