google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सातवें चरण के रण में कुल 613 प्रत्याशी, देखिये प्रमुख दलों के कैंडिडेट की पूरी लिस्ट


लखनऊ, 6 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण व अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को मतदान है। इस चरण के लिए कुल 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सातवें चरण में पूर्वांचल के जिन नौ जिलों में चुनाव होना है, वहां के प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है।

अंतिम चरण में तीन मंडलों आजमगढ़, वाराणसी और विंध्याचल के नौ जिलों आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, भदोही व सोनभद्र में मतदान होना है। इन 54 सीटों में वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा 29, सपा 11, बसपा छह, अपना दल चार, सुभासपा तीन व निषाद पार्टी एक सीट पर जीती थी।

इन 54 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

सातवें चरण में राबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर, रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मीरजापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

5 views0 comments

Commentaires


bottom of page