google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सोरांव से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक उम्मीदवार डॉ. सुधीर ने भरी हुंकार


प्रयागराज, 7 फरवरी 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नामांकन के बाद अब प्रत्याशी जनता के बीच अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ऐढ़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। चुनावी महासमर में नेता जनता के द्वार पर हैं और उनसे विकास के वादे कर रहे हैं।



प्रयागराज की सोरांव विधानसभा की बात करें तो इस सुरक्षित सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार डॉ. सुधीर (चमार) ने नामांकन दाखिल किया है। उनके मैदान में आने से सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गये हैं।



पार्टी प्रमुख कुंवर रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने जिस तरह से डॉ. सुधीर पर भरोसा जताया है, उससे सोरांव की जनता को अभी से उनमें भावी विधायक नजर आने लगा है। खास बात है कि बीते 25 वर्षों से सोरांव विधानसभा का विधायक स्थानीय न होकर बाहरी लोग बनते आये हैं। ऐसे में वह क्षेत्र के लोगों और उनकी समस्याओं को समझने में नाकाम रहे हैं।



इस बार डॉ. सुधीर के रूप में जनता को एक ऐसा चेहरा मिला है, जो न सिर्फ स्थानीय है, बल्कि लोगों के सुख—दुख में हमेशा मौजूद रहता है। क्षेत्र की जनता को डॉ. सुधीर में अपना भाई, बेटा नजर आ रहा है। डॉ. सुधीर ने भी लोगों को उनके साथ रहने का भरोसा दिलाते हुए अपना चुनाव चिन्ह आरी के सामने वाला बटन दबाने की अपील की है।

20 views0 comments

Comentarios


bottom of page